कलेक्टर ने दृष्टिबाधित कन्या विद्यालय की छात्राओं से बंधवाई राखी, दिया बड़े भाई का स्नेह

Edited By Vikas kumar, Updated: 16 Aug, 2019 10:49 AM

collector tied rakhi with visually impaired girl students

कलेक्टर भरत यादव ने भंवरताल उद्यान स्थित नेत्रहीन कन्या विद्यालय पहुंचकर दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चियों से राखी बंधवाई और उन्हें बड़े भाई जैसा स्नेह दिया। कलेक्टर राईट टाउन स्टेडियम में आ...

जबलपुर (विवेक तिवारी): कलेक्टर भरत यादव ने भंवरताल उद्यान स्थित नेत्रहीन कन्या विद्यालय पहुंचकर दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चियों से राखी बंधवाई और उन्हें बड़े भाई जैसा स्नेह दिया। कलेक्टर राईट टाउन स्टेडियम में आयोजित किये गये स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन के बाद नेत्रहीन कन्या विद्यालय पहुंचे थे। यहां आने का उनका मकसद संस्था की दृष्टिबाधित बच्चियों से राखी बंधवाने के साथ-साथ यहां तेज बारिश के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या का स्थाई निराकरण करना भी था। 

PunjabKesari, Jabalpur, Rakshabandhan, Collector Bharat Rawat, Blind Girls School, Bhanwratal Udyan, Right Town, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

भरत यादव ने नेत्रहीन कन्या विद्यालय पहुंचकर सबसे पहले संस्था की बच्चियों को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की बधाई दी।  इसके बाद उन्होंने संस्था की छात्राओं से स्नेहपूर्वक राखी बांधने का आग्रह किया। बच्चियां भी कलेक्टर को राखी बांधने पहले से ही तैयार थीं।  लेकिन इसके पहले इन बच्चियों ने भाई-बहन के अटूट स्नेह को अपने शब्दों में ढ़ालकर तैयार किये गये गीत ‘मेरी राखी की डोर कभी न हो कमजोर, भइया दे दो कलाई बहन आई है’ गाकर सुनाया। इस अवसर पर संस्था की छात्राओं ने देशभक्ति गीत भी गाए।  संस्था की नन्हीं छात्रा हर्षिता ने कलेक्टर को अपनी सुरीली आवाज में शिव स्तुति गाकर सुनाई। 


PunjabKesari, Jabalpur, Rakshabandhan, Collector Bharat Rawat, Blind Girls School, Bhanwratal Udyan, Right Town, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

कलेक्टर ने नेत्रहीन विद्यालय की बच्चियों से राखी बंधवाने के बाद उनका मुंह मीठा कराया... 

उन्होंने इन बच्चियों को राखी के उपहार स्वरूप संस्था के भवन की मरम्मत कराने, सड़क की ओर प्रवेश द्वार बनवाने तथा जलभराव की समस्या से शीघ्र निजात दिलाने का वादा किया। कलेक्टर ने इस मौके पर संस्था परिसर का निरीक्षण भी किया, इस अवसर पर उनके साथ सहायक कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, अपर आयुक्त नगर निगम रोहित कौशल एवं प्रभारी संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय आशीष दीक्षित भी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!