खंडवा गौ हत्या मामला: कांग्रेस विधायक ने CM को लिखा पत्र, SIT जांच कराने की मांग

Edited By suman, Updated: 09 Feb, 2019 10:42 AM

congress mla writes letter to cm in gau murder case

जिले में कथित गौ हत्या के मामले में तीन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। रासुका के तहत की गई कार्रवाई के बाद से स्थानीय लोगों में रोष है। उनके कहना है कि पुलिस तीनों युवाओं को गलत मामले में फं

खंडवा: जिले में कथित गौ हत्या के मामले में तीन लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की गई है। रासुका के तहत की गई कार्रवाई के बाद से स्थानीय लोगों में रोष है। उनके कहना है कि पुलिस तीनों युवाओं को गलत मामले में फंसा रही है। वहीं, अब इस मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को एक पत्र लिखकर एसआईटी से जांच करवाने की मांग की है।


PunjabKesari

प्रशासन कर रहा एक पक्षीय कार्रवाई
उन्होंने अपने पत्र में लिखा है, ' मैं आपका ध्यान खंडवा जिले में घटित हुई गौकशी की घटना की ओर दिलाना चाहता हूं। जिस तरह की घटना वहां घटित हुई है वह निश्चित बेहद शर्मनाक है। परंतु मेरा आपसे यह भी अनुरोध है कि इस प्रकार की घटना में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने से पहले हमें उभयपक्षों को सुनना चाहिए। उसके बाद ही निर्णय लेना चाहि। परंतु उस दिन की गौकशी की घटना में प्रशासन द्वारा एक पक्ष को सुना गया। इसके विपरीत आरोपी के परिवारजनों का पक्ष नहीं सुना जाना एक पक्षीय कार्रवाई है।'

 

PunjabKesari


पुलिस अधीक्षक ने किया था बड़ा खुलासा 
पुलिस अधीक्षक सिद्घार्थ बहुगुणा ने मीडिया को बताया, "मोघट थाने के खरखाली गांव में गौ हत्या के मामले में दो आरोपियों को एक फरवरी को पकड़ा गया था, वहीं तीसरा आरोपी चार फरवरी को पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी से सिफारिश की गई, जिसे जिलाधिकारी ने मंजूरी दे दी।' उन्होंने कहा कि  'राजू उर्फ नदीम आदतन अपराधी है और पूर्व में भी गौ हत्या के मामले में पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा नदीम का भाई शकील और आजम पर भी रासुका की कार्रवाई की गई है। बहुगुणा ने कहा, "नदीम आदतन अपराधी है और कई अन्य वारदातों को अंजाम दे चुका है। यह सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इलाका है और इस तरह की घटना सांप्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ सकती है। लिहाजा रासुका की कार्रवाई की गई है।'
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!