कांग्रेस नेता का बड़ा आरोप, कहा- 'शिवराज ने टैक्स को बनाया लूट का साधन'

Edited By suman, Updated: 13 Nov, 2018 04:24 PM

debate big allegation  shivraj made money for loot

कांग्रेस कमेटी की प्रेस वार्ता में पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने BJP सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह ही नोटबंदी की दूसरी वर्षगांठ पर सामने आया कि मोदी जी जिसे देश को बदलने वाला निर्णय बता रहे थे, उसके दर्द से...

भोपाल: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रेस वार्ता में पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने BJP सरकार को जमकर कोसा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह ही नोटबंदी की दूसरी वर्षगांठ पर सामने आया कि PM मोदी, जिसे देश को बदलने वाला निर्णय बता रहे थे, उसके दर्द से मध्यप्रदेश का गरीब और किसान अभी तक उभर नहीं पाया है। आज दो साल के बाद भी मंदसौर के जिस किसान ने लगातार चार दिन तक बैंक की लाईन में खडे़ रहकर अपने ही पैसे को निकालने में असफल होने के बाद आत्महत्या कर ली थी, उसका परिवार भारतीय जनता पार्टी की सरकार से जवाब मांग रहा है।  

PunjabKesari

 

जिस तरह से भूकंप आने पर बड़ी-बड़ी इमारतें धराशायी हो जाती हैं, उसी तरह से भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के चलते देश का आर्थिक ढांचा धराशायी हो गया है। अकेले मोदी और जेटली की सरकार ने ही बैंकों के हजारों, करोड़ रूपये लेकर विजय माल्या जैसो को नहीं भगाया। बल्कि शिवराज ने भी जनता के पैसों पर अपना साम्राज्य खड़ा करने वालों को सम्मानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
 

PunjabKesari

बैंकों के 35 करोड़ रूपये के बिलफुल डिफाल्टर सुरेन्द्र पटवा को मंत्री भी बनाये रखा और फिर टिकिट भी दिया। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस में वेट के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी शिवराजजी ने देश में सबसे ज्यादा टैक्स लगाकर मध्यप्रदेश की जनता को लूटा है। मध्यप्रदेश की सरकार की अनियोजित आर्थिक नीतियों तथा ऋण लेने की प्रक्रिया में भी भ्रष्टाचार के कारण प्रदेश कर्ज में डूब गया है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!