Edited By Himansh sharma, Updated: 27 Oct, 2024 05:44 PM
जिले में अजयगढ़ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में अजयगढ़ थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया और लाठी और डंडे चल गए। इस विवाद में पांच लोग घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ लाया गया इसके बाद जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती करवाया गया है। यहां सभी का इलाज चल रहा है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अजयगढ़ नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। बताया जा रहा है कि संतोष सेन निवासी रामबाग 26 अक्टूबर को अपना ट्रैक्टर लेकर ड्राइवर धनीराम यादव, भाई दीपक सेन और बटाईदार कमलेश अहिरवार और उसके रिश्तेदार हरी प्रसाद अहिरवार समेत अंशु अहिरवार के साथ खेत की जुताई करने राजापुर गए थे।
यहां लक्खू, राजकुमार और मिलन, कारेलाल लाठियां और कुल्हाड़ी लेकर आ गए और गाली गलौज करने लगे। इसके बाद विवाद शुरू हो गया विवाद होता हुआ देख अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए थे। जिसके बाद चारों हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।