यात्रीगण कृपया ध्यान दें... तीसरी लाइन के नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते ये 12 ट्रेनें रद्द, 4 ट्रेन डाइवर्ट

Edited By meena, Updated: 18 Apr, 2024 08:00 PM

due to non interlock work of third line 12 trains of betul canceled

दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के बोनाकालू, चिंताकानी एवं पंडीलापल्ली स्टेशनों पर तीसरी लाइन के नान इंटरलॉक कार्य के कारण रेलवे...

बैतूल (विनोद पातरिया): दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के बोनाकालू, चिंताकानी एवं पंडीलापल्ली स्टेशनों पर तीसरी लाइन के नान इंटरलॉक कार्य के कारण रेलवे ने 48 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वही 42 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक अशोक कटारे ने बताया कि तीसरी लाइन के नॉन इंटरलॉक कार्य के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसमें बैतूल में रुकने वाली 12 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वही 4 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है।

निम्न ट्रेनों को उनके आगे दर्शायी हुई तिथि को रद्द किया गया है

ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर- कोचुवेली 28 अप्रैल 2, 3, 5, 9, 16 एवं 17 मई को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12512 कोचुवेली- गोरखपुर 28 एवं 30 अप्रैल एवं 1,5,7,8, 15, 19 ,21 मई को रद्द रहेगी
ट्रेन का क्रमांक 12521 बरौनी- एर्नाकुलम 29 अप्रैल, 6 एवं 20 मई को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12522 एर्नाकुलम- बरौनी 3,10 एवं 17 मई को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12641 कन्याकुमारी- निजामुद्दीन ट्रेन 1,3,8 ,15, एवं 17 मई को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12642 निजामुद्दीन - कन्याकुमारी 29 अप्रैल 4, 6, 18 एवं 20 मई को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12643 तिरुवनंतपुरम - निजामुद्दीन ट्रेन 30 अप्रैल 7, 14, 21 मई को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12644 निजामुद्दीन- तिरुवनंतपुरम 3 एवं 17 मई को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम- निजामुद्दीन 4 एवं 18 मई को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन- एर्नाकुलम 30 अप्रैल एवं 7 तथा 21 मई को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 22645 इंदौर- कोचुवेली ट्रेन 28, 30 अप्रैल एवं 5,7, एवं 20 मई को रद्द रहेगी
ट्रेन क्रमांक 22646 कोचुवेली- इंदौर 30 अप्रैल 2,7 ,9 एवं 18 मई को रद्द रहेगी

निम्न ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है...

ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन अपने प्रॉपर रूट बल्लाहरशाह, नागपुर के बजाय अपने परिवर्तित मार्ग रायपुर, नागपुर  से 29 अप्रैल 3, 6 ,10 ,17 एवं 20 मई को आएगी।
ट्रेन क्रमांक 12804 निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम अपने प्रॉपर रूट नागपुर, बल्लाहरशाह के बजाय अपने परिवर्तित मार्ग नागपुर, रायपुर से होकर 28 अप्रैल 1, 5, 8, 15 एवं 19 मई को जाएगी।
ट्रेन क्रमांक 16031 चेन्नई -जम्मू तवी 9 मई  से 20 मई तक तथा ट्रेन क्रमांक 16032 जम्मूतवी- चेन्नई 20 मई को अपने परिवर्तित मार्ग से जाएगी

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!