Edited By Himansh sharma, Updated: 04 Nov, 2024 06:57 PM
सैकड़ा खेड़ी जोड़ के पास भोपाल इंदौर राजमार्ग पर मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को कार ने कुचल दिया है।
सीहोर। (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के सैकड़ा खेड़ी जोड़ के पास भोपाल इंदौर राजमार्ग पर मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को कार ने कुचल दिया है। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। मामले में पुलिस मौके पर पहुंच गई है, कार में सवार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी सामने आ रही है कि कार चालक को अचानक नींद आ गई थी और झपकी लग गई थी जिसके कारण यह हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार भोपाल - इंदौर राजमार्ग पर सैकड़ा खेड़ी जोड़ के पास में कार चालक ने अपने वाहन को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाया।
जिसके कारण सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को कार ने टक्कर मार दी है। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद सभी को भोपाल रेफर कर दिया गया था, जहां से सूचना आ रही है कि दो लोगों का निधन हो गया है। मामले में कोतवाली थाने के प्रभारी टीआई मनोज मालवीय का कहना है कि ग्राम धामंदा निवासी 50 वर्षीय गोविंद आत्मज हरि, ग्राम गुडभेला निवासी 45 वर्षीय मुकेश आत्मक शिव कि इस हादसे में मौत हो गई है, जबकि सीहोर निवासी अनिल पिता हरि गंभीर रूप से घायल है।
प्रभारी टीआई ने बताया है कि सागर के तीन युवक कार से इंदौर की ओर जा रहे थे तभी कार चालक ने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाया जिसके कारण यह हादसा हुआ है और सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन लोगों को कार ने टक्कर मार दी। कार में सवार लोग मामूली घायल हैं, उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने बताया है कि वाहन चालक को नींद आ गई थी और झपकी लगने के कारण यह हादसा हुआ है।