MP: पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किए अवैध मादक पदार्थ, 285 आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज

Edited By suman, Updated: 03 May, 2019 07:31 PM

illegal drug seizure in the last four months

मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग द्वारा पिछले चार माह के भीतर प्रदेशव्यापी विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं...

भोपाल: मध्यप्रदेश पुलिस की नारकोटिक्स विंग द्वारा पिछले चार माह के भीतर प्रदेशव्यापी विशेष अभियान चलाकर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के मकसद से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गत जनवरी से अप्रैल माह के अंत तक नारकोटिक्स विंग ने लगभग 17 हजार 53 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ मसलन स्मैक, अफीम, गांजा, चरस व डोडा चूरा जब्त किया है। साथ ही प्रतिबंधित नशीले केमिकल की 32 हजार 156 सीरप व गोलियां भी जब्त की गयी हैं। इसके अलावा 53 हजार 18 अफीम के पौधे व 2 हजार 773 गांजे के पौधे नारकोटिक्स विंग द्वारा बरामद किए गए हैं।

PunjabKesari
 

999 प्रकरण दर्ज कर की गई सख्त कारर्वाई
मादक पदार्थो की तस्करी एवं अवैध कारोबार में लिप्त एक हजार 285 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 999 प्रकरण दर्ज कर सख्त कारर्वाई की गई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स अजय कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले चार माह की अवधि में 4 किलोग्राम से अधिक स्मैक जब्त कर 161 आरोपियों के खिलाफ कारर्वाई की गई है।
 

PunjabKesari

 

इसी तरह लगभग 80 किलोग्राम अफीम जब्त कर 52 आरोपियों, लगभग 3 हजार 235 किलोग्राम गांजा जब्त कर 849 आरोपियों, लगभग 13 हजार 734 किलोग्राम डोडा चूरा जब्त कर 138 आरोपियों एवं लगभग 323 ग्राम चरस जब्त कर 6 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कारर्वाई की गई है। इसी अवधि में गांजे व अफीम के 55 हजार 791 पौधे जब्त कर 31 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में संलिप्त 48 आरोपियों से बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं जब्त कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कारर्वाई की गई। इस विशेष अभियान के दौरान बड़ी-बड़ी जब्तियां की गई हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!