IPS अफसर ने घर में रखी पिता की लाश, 1 महीने से चल रहा झाड़ फूंक

Edited By suman, Updated: 14 Feb, 2019 11:11 AM

ips officer not accepting death of father blown up to 1 month

सूचना क्रांति और आधुनिकता के इस दौर में हम भले ही चांद पर घर बसाने की सोच रहे हैं, हर दिन नए कीर्तिमान रच रहे हैं। लेकिन समाज का बहुत बड़ा हिस्सा आज भी ऐसा है, जो अंधविश्वास  के जाल में फंसा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इन अंध-परंपराओं के भंवर मे...

भोपाल: सूचना क्रांति और आधुनिकता के इस दौर में हम भले ही चांद पर घर बसाने की सोच रहे हैं, हर दिन नए कीर्तिमान रच रहे हैं। लेकिन समाज का बहुत बड़ा हिस्सा आज भी ऐसा है, जो अंधविश्वास  के जाल में फंसा हुआ है। हैरानी की बात यह है कि इन अंध-परंपराओं के भंवर मे बहुत बड़ा शिक्षित समाज भी है और बड़े पदों पर बैठे अधिकारी भी।


PunjabKesari


एक महीने से घऱ में रखी लाश का हो रहा झाड़फूंक
ताजा मामला भोपाल से सामने आया है, जहां  एक सीनियर IPS अफसर राजेन्द्र मिश्रा अपने पिता की लाश एक माह से घर में रखकर उस पर झाड़-फूंक कर रहे हैं, उन्हें विश्वास है कि उनके पिता जिंदा है। जबकि 13  जनवरी को उनके पिता की मौत हो चुकी है और खुद डॉक्टरों ने डेथ सर्टिफिकेट जारी करने की पुष्टि की है।
 
PunjabKesari
 

दरअसल, राजेन्द्र मिश्रा पुलिस मुख्यालय भोपाल में एडीजी हैं और 74 बंगले स्थित डी-7 में रहते हैं। मिश्रा अपने 84 साल के पिता कालूमनी मिश्रा को 13 जनवरी को हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए थे, इलाज भी हुआ और अगले दिन 14 जनवरी की शाम पौने चार बजे डॉक्टरों ने उनके पिता को मृत घोषित कर दिया और डेथ सार्टिफिकेट भी जारी कर दिया था। लेकिन बावजूद इसके मिश्रा उन्हें घर में रखे हुए है और उनका आयुर्वेदिक इलाज और झाड़-फूंक करा रहे हैं। मिश्रा का दावा है कि उनके पिता जिंदा है और वे जल्द ठीक हो जाएंगे। खबर है कि राजेन्द्र अपने पिता की मौत को स्वीकार नही कर रहे है, जिसके चलते वे ऐसा कर रहे है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!