बस 22 दिन औरः ये है आज की राजनीतिक हलचल

Edited By Vikas kumar, Updated: 06 Nov, 2018 06:46 PM

just 22 days and it s today s political stir

प्रदेश में आज से 22 वें दिन विधानसभा चुनाव हैं, 28 नवंबर को सभी पार्टी की किस्मत जनता को तय करना है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 184 तो बीजेपी ने अभी तक कुल 194 प्रत्या...

भोपाल: प्रदेश में आज से 22 वें दिन विधानसभा चुनाव हैं, 28 नवंबर को सभी पार्टियों की किस्मत जनता को तय करना है। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 184 तो बीजेपी ने अभी तक कुल 194 प्रत्याशियों की घोषणा की है। जिन प्रत्याशियों को टिकट मिला है, वे अब अपना नामांकन फॉर्म भरवा रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले ही बुधनी विधानसभा से नामांकन कर चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय के बेटे व छोटे भाई ने भी नामांकन कर दिया है।
 PunjabKesari

इन प्रत्य़ाशियों ने किया नामांकन... 

  • अशोकनगर विधानसभा से लड्डु राम कोरी (बीजेपी) 
  • मुंगावली विधानसभा से डॉ केपी यादव (बीजेपी)
  • चन्देरी विधानसभा से भूपेंद्र नारायण दुवेदी (बीजेपी)

अशोक नगर की तीन विधानसभाओं का नामांकन करने से पहले ये तीनों प्रत्याशी नगर के स्टेशन रोड तुलसी पार्क पर अपने-अपने समर्थकों के साथ इकट्ठे हुए, इसके बाद ये प्रत्याशी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचे और अपना नामांकन करवाया।

शहडोल से तीन नामांकन हुए...
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने शहडोल दौरे के समय तीन प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करवाया। 

  • जयसिंहनगर से जयसिंह मरावी
  • जैतपुर से मनीषा सिंह 
  • ब्यौहारी से शरद कोल

 

उमरिया से दो नामांकन हुए... 
वहीं सीएम शिवराज आज उमरिया दौरे पर थे, जहां उन्होंने अपने दो प्रत्याशियों का नामांकन फॉर्म दाखिल करवाया।

  • मानपुर से मीना सिंह
  • बांधवगढ़ से शिव नारायण सिंह
     

इसके अलावा पिपरिया से ठाकुर दास नाग और सुसनेर से मुरलीधर पाटीदार ने नामांकन फार्म दाखिल करवाया।

PunjabKesari
 

'आप' ने भी किया नामांकन...
वहीं आम आदमी पार्टी के भी कुछ प्रत्याशियों ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करवाया।

  • बिजावर से बिजावर से प्रदेश उपाध्यक्ष अमित भटनागर
  • सीधी से रामविशाल विश्वकर्मा
  • जबलपुर पश्चिम से आशीष सिंगरहा


विवादित सीट गोविंदपुरा का हाल... 
वहीं भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और उनकी बहू ने नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। जिसके चलते राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा हो चुकी है, क्योंकि पार्टी ने अभी तक इनके बारे में कोई भी निर्णय नहीं लिया है। 

PunjabKesari

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 1 विधायक आउट, एक महिला प्रत्याशी इन...
कांग्रेस पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें कुल 13 लोगों को मौका दिया गया है। विधानसभा प्रत्याशियों की इस सूची में एक वर्तमान विधायक का टिकट कट गया है, वहीं एक महिला प्रत्याशी को मौका दिया गया है।

PunjabKesari

भाजपा में तीसरी लिस्ट का इंतजार...
वहीं भाजपा भी मंगलवार देर शाम तक अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर सकती है, मीडिया से चर्चा के दौरान बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस बात की पुष्टी की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!