चंद्र ग्रहण 2023: जटाशंकर धाम में शाम 4 बजे बंद हो जाएंगे मंदिर के कपाट

Edited By meena, Updated: 28 Oct, 2023 03:56 PM

lunar eclipse 2023 temple doors will be closed at jatashankar dham

आज साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): आज साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। इस चंद्र ग्रहण पर शरद पूर्णिमा का संयोग भी बनने जा रहा है। चंद्र ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगने जा रहा है।चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर यानी आज रात 11 बजकर 30 मिनट से शुरू हो जाएगा और देर रात 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगा, उस समय इस ग्रहण की हल्की छाया पड़नी शुरू हो जाएगी, जिसे चंद्र ग्रहण की पेनब्रा स्टेज कहा जाता है। 

PunjabKesari

लोकन्यास श्री जटाशंकर धाम के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया कि चंद्र ग्रहण के चलते प्रचलित धार्मिक परंपराओं और मान्यताओं का अनुपालन किया जाएगा। आचार्यों के परामर्श पर चंद्र ग्रहण के सूतक काल में शनिवार को दोपहर 4 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान श्री जटाशंकर धाम के मंदिर में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा। हालांकि इस दौरान शिव धाम पहुंचने वाले श्रद्धालु शिव कुंडों तक पहुंच सकेंगे। चूंकि मध्य रात्रि में चंद्र ग्रहण है। इसके चलते मंदिर के कपाट रोजाना की तरह रविवार की सुबह 4:30 बजे खोले जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!