महापौर का सफाई कर्मियों को धमकाना निंदनीय - शुक्ला, बोले- जिन्होंने इंदौर को गौरव दिलाया उनके साथ अपमानजनक व्यवहार सही नहीं...

Edited By meena, Updated: 10 May, 2023 07:11 PM

mayor s threat to sanitation workers is condemnable  shukla

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा सफाई कर्मियों को धमकी दिए जाने की निंदा की है

इंदौर(सचिन बहरानी): कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा सफाई कर्मियों को धमकी दिए जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि जिन सफाई कर्मियों ने इंदौर को पिछले 6 सालों से सबसे स्वच्छ शहर होने का गौरव दिलाया है उन्हें धमकाने की कोशिश गलत है।

PunjabKesari

शुक्ला ने कहा कि आज सुबह महापौर के द्वारा अपने निवास वाले क्षेत्र में सफाई की स्थिति का जायजा लेने का काम किया गया। इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मियों को धमकाते हुए कहा कि क्या डंडा जब तक नहीं उठा लूंगा तब तक सही तरीके से सफाई नहीं करोगे। महापौर का यह कथन घोर आपत्तिजनक और निंदनीय है। यह कथन सफाई कर्मियों के साथ अपमानजनक व्यवहार है। यह व्यवहार भी उन सफाई कर्मियों के साथ किया जा रहा है जिन्होंने कि पिछले 6 सालों से अपनी मेहनत के दम पर इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाया है।

शुक्ला ने कहा कि अब तक कभी भी ऐसा नहीं हुआ है। जब नगर निगम के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा सफाई कर्मियों के साथ इस तरह के कथन के साथ संवाद किया गया हो। महापौर के द्वारा यह भी कहा गया कि यदि सही तरीके से काम नहीं करोगे तो आउटसोर्सिंग के कर्मचारी लाकर सफाई करवा लूंगा। महापौर का यह कथन भी सफाई कर्मियों को नौकरी से निकालने की चेतावनी देने और सफाई के काम को निजी क्षेत्र को ठेके पर देने का संकेत करता है। भाजपा हमेशा से यह प्रचार करती रही है कि डबल इंजन की सरकार में काम तेजी से होता है। इंदौर में तो ट्रिपल इंजन की सरकार है। उसके बाद में हालत यह है कि हमारे सफाई मित्र जो कि हमारे शहर के लिए गौरव हैं, उन्हें धमकाते हुए महापौर सार्वजनिक तरीके से उसका प्रचार कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!