Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Jun, 2024 03:16 PM
ग्वालियर जिले में चाय की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति पर फायरिंग का मामला सामने आया है।
ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में चाय की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति पर फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना मंगलवार शाम की है, यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि आरोपियों ने दुकान के अंदर घुसकर फायरिंग की है। बताया जा रहा है कि घटना से दो दिन पहले दो आरोपियों का इस दुकान पर विवाद हुआ था। इसी का बदला लेने के लिए यह फायरिंग की गई है। दुकानदार ने काउंटर के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई।
यह घटना गोला का मंदिर थाना क्षेत्र की है। सूचना पर गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस को सीसीटीवी वीडियो भी मिला है। इसमें बदमाश फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश कर रही है दोनों बदमाश मंगलवार की शाम को मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान के अंदर घुसे थे और पिस्टल निकाल कर संचालक विकास भदोरिया पर फायरिंग कर दी थी।