Edited By meena, Updated: 13 Aug, 2024 12:37 PM
मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसे में मां बेटी की मौत हो गई। जहां कुएं में गिरी बेटी को बचाने के लिए मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी...
छतरपुर ( राजेश चौरसिया ) : मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसे में मां बेटी की मौत हो गई। जहां कुएं में गिरी बेटी को बचाने के लिए मां ने भी कुएं में छलांग लगा दी। हादसे में दोनों मां-बेटी की मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है। जहां जिले के बमीठा थाना अंतर्गत झमटुली गांव में पूर्णिमा पति कमलेश प्रसजप्ती उम्र 26 साल जो अपनी 10 माह की बच्ची माधुरी को लेकर खेत पर निदाई कर रही थी। इसी दौरान बच्ची खेलत-खेलते कुएं में गिर गई। मां ने बच्ची को कुएं में गिरते देखा तो उसे बचाने खुद कुएं में छलांग लगा दी।
वहीं जब पति कमलेश काम से लौटा और घर पर पत्नी और बच्ची नहीं मिली तो कमलेश खेत पर गया जहां देखा तो बेटी का शव कुएं में उतरा रहा था वहीं पत्नी की चप्पलें पानी में उतरा रही थी।घटना की जानकारी देर शाम पुलिस को दी गई। जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेटी के शव को कुएं से निकलवाया, पर मां का शव नहीं मिलने पर मंगलवार की सुबह डीइएफ/एमपी की टीम को बुलाकर रेस्क्यू कर कुंए की तलहटी से बाहर निकलवाया।
मौके पर FSL की टीम और पुलिस, नायव तहसीलदार और टीम जांच में जुट गई है। तो वहीं बमीठा थाना पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।