Women's Day पर अनोखी पहल, अब छतरपुर में महिला डाकिया लाएगी डाक

Edited By meena, Updated: 07 Mar, 2020 05:12 PM

now women postman will bring post in chhatarpur

भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत छतरपुर जिले का एक मात्र महिला पोस्ट आॅफिस का निर्धारण किया है। इस महिला पोस्ट आॅफिस में अनुपमा जैन को पोस्टमास्टर बनाया गया है और शिवानी गुप्ता को जीडीएस (डाक सहायक) बनाया गया है। गौरतलब है कि अनुपमा जैन...

छतरपुर(राजेश चौरसिया): भारत सरकार ने महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत छतरपुर जिले का एक मात्र महिला पोस्ट आॅफिस का निर्धारण किया है। इस महिला पोस्ट आॅफिस में अनुपमा जैन को पोस्टमास्टर बनाया गया है और शिवानी गुप्ता को जीडीएस (डाक सहायक) बनाया गया है। गौरतलब है कि अनुपमा जैन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हैं किन्तु अभी वे एक्सटेंशन लेकर डाक विभाग में अपनी सेवाएं दे रहीं हैं।

PunjabKesari
PunjabKesari
अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि छतरपुर डाक संभाग के अंतर्गत 4 जिले आते हैं, जिसमें निवाड़ी, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले आते हैं। यह छतरपुर जिले का सौभाग्य है कि प्रथम महिला डाकघर छतरपुर में खुला है। इस महिला डाकघर में सभी कर्मचारी महिलाएं ही होंगी। इसमें हमारे पोस्ट मास्टर भी महिला रहेंगी और उनके जो सहायक रहेंगे लेकर वह सभी महिला रहेंगी।

PunjabKesari
PunjabKesari
यह उप डाकघर जिले/संभाग में वुमेन्स पोस्ट ऑफिस शहर के नाम से जाना जाएगा। इसका उद्देश्य अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस का उद्धाटन महिला दिवस पर करना था लेकिन 8 मार्च को रविवार है। इसलिए शुक्रवार को ही दो दिन पहले ही इस कार्यक्रम को संपन्न किया जा रहा है। वहीं उद्घाटन करने वाली महिला विद्वानों ने कहा कि यह अनूठी और बेहतर पहल है। इस पहल से महिला शशक्तिकरण को बल मिलेगा और विभाग में महिलाओं की बेहतर पहुंच हो सकेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!