PM मोदी ने संसद में की राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा, शिवराज बोले- राम भारत की पहचान है

Edited By meena, Updated: 05 Feb, 2020 03:59 PM

pm modi announced ram temple trust in parliament

बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री को बधाइयां दी...

भोपाल(इजहार हसन खान): बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन करने पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री को बधाइयां दी है और इस कार्य के लिए धन्यवाद किया है।

PunjabKesari

शिवराज सिंह ने कहा कि आज सारा देश गदगद और प्रसन्न है करोड़ों करोड़ भारतवासियों के हृदय का संकल्प पूरा हुआ है। पीएम मोदी ने संसद में यह घोषणा की है कि अयोध्या में दिव्य और भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट बनाया जाएगा। जो अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर का निर्माण करेगा राम हमारे अस्तित्व है, राम हमारे आराध्य हैं, राम हमारे प्राण हैं, राम हमारे भगवान हैं, राम भारत की पहचान है।

PunjabKesari

आज हम सब प्रसन्न है और मुझे पूरा विश्वास है जैसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले को हमने इस संबंध में स्वागत किया था। हम सब मिलकर न केवल इस निर्णय का स्वागत करेंगे सारे भारतवासी वह किसी जाति धर्म पंथ के हो। हम सब मिलकर स्वागत भी करेंगे और निर्माण में सहयोग भी करेंगे। प्रधानमंत्री जी आपको बहुत-बहुत बधाइयां आपको अभिनंदन।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!