PM मोदी पहुंचे MP, डुमना एयरपोर्ट पर नेताओं ने किया आत्मीय स्वागत

Edited By meena, Updated: 01 Jul, 2023 03:25 PM

pm modi reached mp leaders warmly welcomed at dumna airport

शहडोल जिले से राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन और आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभांरभ करने

जबलपुर (विवेक तिवारी): शहडोल जिले से राष्ट्रीय सिकल सेल उन्मूलन मिशन और आयुष्मान पीवीसी कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभांरभ करने मध्यप्रदेश आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज यहां डुमना विमानतल पहुंचने पर आत्मीय स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का भारतीय वायुसेना के विशेष विमान द्वारा दोपहर लगभग सवा दो बजे डुमना विमानतल आगमन हुआ। विमानतल पर प्रधानमंत्री की आगवानी मिनिस्टर इन वेटिंग प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने की।

PunjabKesari

विमानतल पर प्रधानमंत्री का स्वागत केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष विनोद गोंटिया, सांसद राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य सुमित्रा वाल्मिकी, विधायक अजय विश्नोई, नन्दिनी मरावी, सुशील कुमार तिवारी "इंदु", अशोक रोहाणी, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष वरकड़े, पूर्व मंत्री अंचल सोनकर, हरेंद्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व विधायक प्रतिभा सिंह, पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले, भाजपा के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू एवं भाजपा के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुभाष तिवारी "रानू", प्रदेश भाजपा मंत्री आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा अखिलेश जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा अभिलाष पांडे, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जी एस ठाकुर, भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के समन्वयक शरद अग्रवाल एवं सुधांशु गुप्ता ने किया।

PunjabKesari

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस, जनरल ऑफीसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एम के दास, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चंचल शेखर, संभागायुक्त अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक आर आर एस परिहार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी भी डुमना विमानतल पर मौजूद थे। डुमना विमानतल पर हुए स्वागत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग दो बजकर 30 मिनट पर भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा शहडोल जिले के लालपुर स्थित हेलीपेड के लिए रवाना हुए ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!