छतरपुर में पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, चचेरे भाई की लड़की से प्रेम संबंध में के चक्कर में हुई हत्या

Edited By meena, Updated: 23 Mar, 2022 07:13 PM

police solved the mystery of blind murder in chhatarpur

छतरपुर पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है जिसमें गढ़ीमलहरा थाना के बारी गांव निवासी बीरेन्द्र पिता दिल्लीपत कुशवाहा ने थाने में रिपोर्ट की थी कि 19-20 मार्च 2022 की दरमियानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाई चन्दू उर्फ चन्द्रभान कुशवाहा की...

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है जिसमें गढ़ीमलहरा थाना के बारी गांव निवासी बीरेन्द्र पिता दिल्लीपत कुशवाहा ने थाने में रिपोर्ट की थी कि 19-20 मार्च 2022 की दरमियानी रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाई चन्दू उर्फ चन्द्रभान कुशवाहा की हत्या कर शव को पेड़ों की आड़ में बने गड्डे में फेंक दिया है। मामले में गढ़ीमलहरा पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया। जहां पुलिस ने मुखबिर सूचना पर रविन्द्र शुक्ला और महेश अनुरागी को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों से हथियार कुल्हाड़ी और घटना के दौरान पहने हुये कपड़े जब्त कर बनती कार्यवाही कर दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

PunjabKesari

यह है वारदात की वजह…
करीब एक साल पहले रविंद्र शुक्ला चन्दू के चचेरे भाई के लड़के की लड़की को भगाकर ले गया था जिस बात पर चन्दू, रविन्द्र शुक्ला को शराब पीकर गांव में गाली-गलौज करता रहता था। 19 मार्च को दौलत साहू की दुकान के सामने डी.जे. पर फाग में रविन्द्र शुक्ला और चन्दू नाचते रहे। रविन्द्र ने चन्दू से दौलत की दुकान से एक आधा लीटर की ड्यू/पेप्सी (कोल्ड ड्रिंक) की बोतल व दो सिगरेट मंगवायी कुछ देर बाद रविन्द्र वहां से कुल्हाड़ी लेकर हरजिलोनी की तरफ आया। वहां चांदसी डॉक्टर के नये बन रहे मकान के पास बैठ गया। कुछ देर बाद चन्दू कुशवाहा भी आकर वहीं पर बैठ गया दोनों ने वहीं साथ बैठ कर पेप्सी पी फिर चन्दू कहने लगा कि मेरी नजर के सामने से हट जाओ तुमने हमारे परिवार की लड़की को भगाकर हमारे परिवार का बदनाम कर दिया है और गाली गलौज करने लगा तो रविन्द्र ने चन्दू के पैरो में घुटने के नीचे कुल्हाड़ी की मुदारी मार दी जिससे चन्दू रोड पर गिर गया फिर चन्दू को रोड से घसीटकर छेवला के पेड़ के नीचे ले जाकर सिर में तीन-चार बार कुल्हाड़ी से वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर रविन्द्र ने महेश अनुरागी को बुलाया और महेश से कहा कि चन्दू को मार दिया है इसे रोड से उठाकर दूर फेंकना है। जहां महेश ने चन्दू की लाश को रविन्द्र शुक्ला के कंधे पर रखवा दिया और पीछे से पकड़कर थोड़ी दूरी पर छेवला के पेड़ की आड़ में बने गड्डे में फेंक दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!