भूत उतारने के नाम पर भांजी ने मामा और उसके बेटे को पीट-पीट कर मार डाला, रोंगटे खड़े कर देगा ये मामला

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 Feb, 2021 04:21 PM

ratlam tantrik news

जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ठिकरिया गांव में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां ऊपरी हवा (जादू-टोने) से मुक्ति दिलाने के चक्कर में एक डॉक्टर और उसके तीन वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या हो गई जबकि मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गईं। हत्याकांड...

रतलाम (समीर खान): जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के ठिकरिया गांव में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां ऊपरी हवा (जादू-टोने) से मुक्ति दिलाने के चक्कर में एक डॉक्टर और उसके तीन वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या हो गई जबकि मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गईं। हत्याकांड में मृतक की बड़ी बहन व भांजी का नाम आ रहा है। यहां दो दिन बाद मृतक की एक बहन और एक भांजी की बारात आने वाली है, लेकिन उससे पहले ही यहां मातम पसर गया है। जादू-टोने के नाम पर हत्या का खुलासा जिला अस्पताल में भर्ती मृतक की पत्नी ने व एसपी गौरव तिवारी ने मीडिया से चर्चा में किया है।

PunjabKesari, Superstition, ghost taking, niece, sister, murder, Ratlam, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

एसपी गौरव तिवारी के अनुसार शिवगढ थाना क्षेत्र के ग्राम ठिकरिया में 22 फरवरी को कन्हैयालाल खराड़ी के घर बेटी और नातिन की शादी होने वाली है। इसी दौरान गांव से किसी ने कॉल कर बताया कि खराड़ी के मकान के अदंर कुछ लोग हैं। सभी खिड़की-दरवाजे बंद कर पूजा-पाठ कर रहे हैं। इसमें एक की मृत्यु हो गई है। जिसका शव ग्रामीण अस्पताल ले गए हैं। सूचना मिलते ही एसडीओपी व थाना प्रभारी टीम के साथ पहुंचे तो वहां मकान का दरवाजा बंद मिला। अंदर से अगरबत्ती की खुशबू आ रही थी। दस्तक देने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दरवाजा खुलवाया। अंदर कमरे में तीन वर्षीय बच्चे के साथ मारपीट हो रही थी। पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया।

PunjabKesari, Superstition, ghost taking, niece, sister, murder, Ratlam, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

एसपी ने बताया हत्याकांड के पीछे जादू-टोने व अंधविश्वास की बात सामने आई है। मृतक की एक बडी बहन व भांजी ने झाड-फूंक के नाम पर राजाराम, उसके पुत्र आदर्श, पत्नी सीमा व मां थावरी के साथ मारपीट की। इसमें राजाराम व पुत्र आदर्श की जान चली गई जबकि सीमा व थावरी घायल हैं। दोनों महिलाएं जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। थावरी की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मामले में मृतक की बहन और भांजी सहित कुछ अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है।

PunjabKesari, Superstition, ghost taking, niece, sister, murder, Ratlam, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

पिता की सिर में चोट लगने तो पुत्र की मुंह में रॉड घुसेड़ने के कारण हुई मौत...
जानकारी के अनुसार राजाराम के बीएचएमएस की डिग्री थी जो उसने पिछले वर्ष ही उत्तीर्ण की थी। जबकि पत्नी सीमा प्रशिक्षित नर्स हैं। राजाराम की मौत सिर में चोट लगने के कारण हुई। जबकि तीन वर्षीय मासूम की मौत मुंह में लोहे की रॉड घुसेड़े जाने से हुई।

PunjabKesari, Superstition, ghost taking, niece, sister, murder, Ratlam, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

ससुराल वालों को था सीमा पर जादू-टोना कराने का शक
, झाड़-फूंक के लिए बुलाया था भोपा
जिला अस्पताल में भर्ती मृतक राजाराम की पत्नी सीमा ने मीडिया को बताया ससुराल वालों का कहना था कि सीमा ने पति व परिवार वालों पर जादू-टोना करवा दिया है। इस जादू टोने या ऊपरी हवा से मुक्ति के लिए परिवार के लोगों ने झाड-फूंक करने वाले भोपा को बुलवाया था। भोपा ने सीमा को अलग कमरे में बन्द कर दिया और पति राजाराम व बच्चे आदर्श को दूसरे कमरे में रखा। सीमा का अनुमान है कि ऊपरी हवा का असर हटाने के लिए भोपा ने राजाराम व बच्चे से मारपीट की होगी। इस दौरान दोनों की मौत हो गई। इतना ही नहीं दूसरे कमरे में बंद सीमा के साथ भी मारपीट हुई जिससे वह घायल हो गई।

PunjabKesari, Superstition, ghost taking, niece, sister, murder, Ratlam, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

पीपल के पेड़ के पास जाने के बाद से कांप रहा था राजाराम, विक्रम

जिला अस्पताल में मौजूद मृतक राजाराम के भाई विक्रम ने बताया- उसके घर के पीछे पीपल का वृक्ष है। भाई राजाराम दो दिन पहले पीपल के पेड़ के पास गया था। इसके बाद वह कांपने लगा। अनाप-शनाब बातें व असामान्य हरकत करने लगा। उसकी कंपकपी बढने पर भोपे को बुलवाया था।

PunjabKesari, Superstition, ghost taking, niece, sister, murder, Ratlam, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

1 भाई और 8 बहनें हैं मृतक राजाराम की...

कन्हैयालाल खराड़ी के मृतक राजाराम के अलावा एक बेटा और आठ बेटियां हैं। बेटियों में से 6 विवाहित हैं। अविवाहित एक बेटी और विवाहित एक बेटी की बेटी की 22 को बरात आना है। इसके लिए परिवार के लोग घर में जुटे जिनमें दामाद, बेटियां, बेटा, बहू और अन्य रिश्तेदार आदि शामिल हैं। यहां 16 फरवरी से ही विवाह की रस्में शुरू हो गईं थीं। शनिवार को भी रस्में चल रहीं थी। तभी राजाराम अजीब-अजीब हरकतें करने लगा जिसके बाद इतनी बड़ी वारदात हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!