आगामी 24 घण्टे में आंधी और बिजली के साथ भारी वर्षा होने की संभावना, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 16 Jul, 2023 03:24 PM

there may be heavy rain in mp

आगामी 24 घंटे के दौरान जिले में मौसम विभाग द्वारा आंधी और बिजली के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर राजस्व...

खरगोन (अशोक गुप्ता): आगामी 24 घंटे के दौरान जिले में मौसम विभाग द्वारा आंधी और बिजली के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के बाद प्रशासनिक अमला सतर्क हो गया है। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर राजस्व सहित ग्रामीण विकास विभाग, जलसंसाधन, होमगार्ड, एमपीईबी, स्वास्थ्य, खाद्य और अन्य विभागों को अलर्ट किया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, heavy rains, floods, outbreak of rain

अगले 24 घंटे में भारी बारिश के साथ आंधी तूफान जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी में खरगोन के साथ इंदौर, नरसिंहपुर, सिवनी, सागर, कटनी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, दमोह, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, हरदा, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर जिले के अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है। झाबुआ, धार, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, शिवपुरी, दतिया, भिंड और श्योपुर जिले में रविवार की सुबह 8ः30 बजे तक 64.5 मिमी से 115.5 मिमी  संभावना जताई है। जिले में भी रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम को देखते हुए बारिश की संभावना जताई जा रही है कई स्थानों पर सुबह से हल्की बौछारें बारिश हुई  फिलहाल जिले में अब तेज बारिश की जरूरत है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!