परीक्षा में अच्छे नंबर लेने की तैयारी कर लें छात्र, कमलनाथ सरकार देगी बड़ी सौगात

Edited By suman, Updated: 07 Feb, 2019 10:50 AM

this big facility will given by mp government to students

एमपी हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा में अच्छे अंक लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए सरकार एक नया कदम उठाने जा रही है। विद्यार्थियों को बेहतर माहौल देने के लिए 41 जिलों में 82  छात्रावास बनाए जाएंगे। यह छात्रावास...

भोपला: एमपी हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षा में अच्छे अंक लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने के लिए सरकार एक नया कदम उठाने जा रही है। विद्यार्थियों को बेहतर माहौल देने के लिए 41 जिलों में 82 छात्रावास बनाए जाएंगे। यह छात्रावास आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 'उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में छात्रावास संचालन' की योजना बनाई है। 


PunjabKesari


100-100 सीटर के होंगे छात्रावास
मिली जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में 100-100 सीटर क्षमता के बालक-बालिका छात्रावास बनाए जाने हैं। इन छात्रावासों में लाइब्रेरी, कम्प्यूटर लैब, ट्रेनिंग सेंटर और प्रसाधन-कक्ष होंगे। छात्रावासों को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए उचित वातावरण मिल सके।


PunjabKesari


मंत्री सज्जन वर्मा ने दिए ये निर्देश
राज्य के लोक निमार्ण मंत्री सज्जन वर्मा ने मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग की छात्रावास योजना के तहत बनने वाले छात्रावासों के गुणवत्तापूर्ण निमार्ण एवं तय समय में पूरा करने के निदेर्श दिए हैं। इन छात्रावासों के निमार्ण पर 315 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान है। राजधानी के शिवाजी नगर स्थित सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग की इस योजना के तहत छात्रावासों का संचालन पहले से ही किया जा रहा है। अब और 41 जिलों में इसी तरह के छात्रावास बनाने की योजना है। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!