रेत माफिया का आंतक, तहसीलदार की कनपट्टी पर कट्टा रखकर ले भागे ट्रैक्टर-ट्रॉली

Edited By suman, Updated: 31 Dec, 2018 10:52 AM

tractor trolley on the siege of sand mafia the tahsildar

जिले के डबरा में रेत माफिया के आतंक का हैरानजनक मामला सामने आया है। यहां रजियावर मोरम खदान पर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर थाने ले जा रहे तहसीलदार की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर, बदमाश टैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गए। इसके बाद जैसे-तैसे अपनी...

ग्वालियर: जिले के डबरा में रेत माफिया के आतंक का हैरानजनक मामला सामने आया है। यहां रजियावर मोरम खदान पर अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रालियों को जब्त कर थाने ले जा रहे तहसीलदार की कनपट्टी पर कट्टा अड़ाकर, बदमाश टैक्टर-ट्राली लेकर फरार हो गए। इसके बाद जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागे तहसीलदार ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं प्रशासनिक अमला माफियाओं की जानकारी जुटाने में लग गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


PunjabKesari

ये है मामला
दरअसल, अवैध मोरम खदान देहात थाना क्षेत्र के रजियावर गांव में संचालित है। रविवार देर शाम रजियावर मोरम खदान पर अवैध तरीके से रेत की उत्खनन की सूचना मिलने पर एसडीएम जयति सिंह व तहसीलदार सीताराम वर्मा कार्रवाई के लिए पहुंचे  और अवैध रेत से भरे टैक्टर -ट्राली और जेसीबी जप्त भी किए। इसी दौरान चीनौर रोड के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली चालक भागने लगा। जिस पर तहसीलदार वर्मा ने होमगार्ड सैनिकों को अपनी जीप से भेजकर पकड़ने के लिए कहा।
 

PunjabKesari

 

वहीं दूसरी तरफ जब वह पकड़ी गई ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पास तहसीलदार खड़े थे, तभी तीन बाइक पर छह लोग व जीप में सवार आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनकी कनपट्टी पर कट्टा अड़ाकर चार ट्रैक्टर-ट्रालियों को ले गए। घटना के बाद अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे तहसीलदार ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!