Edited By meena, Updated: 05 Nov, 2024 02:26 PM
छत्रीपुरा इलाके में पिछले दिनों हुए विवाद के बाद प्रशासन के द्वारा तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले को शांत कराया था...
इंदौर (सचिन बहरानी) : छत्रीपुरा इलाके में पिछले दिनों हुए विवाद के बाद प्रशासन के द्वारा तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले को शांत कराया था। इस मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि प्रशासन काफी सक्रिय है लेकिन अगर इसमें सही चेहरे चिन्हित नहीं हुए तो मैं देखूंगा कि शहर में कौन अशांति फैलता है। मेरे हाथ लग गए तो उन्हें उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा।
विजयवर्गीय ने कहा कि इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता। प्रशासन तो अपना काम कर ही रहा है। लेकिन अगर उन्हें लगा कि उनको इसमें इंवॉल्व होना पड़ेगा, तो वह पीछे नहीं हटेंगे, इस शहर के लिए कुछ भी कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने दंगा करने वालों को खुले शब्दों में किया कि अगर उन्होंने दंगा किया तो वह शहर में रह नहीं पाएंगे। प्रशासन तो उनका काम करेगा, लेकिन वह भी पीछे नहीं हटेंगे।