विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है गांव-गांव, हितग्राहियों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

Edited By meena, Updated: 18 Dec, 2023 07:52 PM

vikas bharat sankalp yatra is reaching every village

विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के आठ विकासखण्डों में पहुंच रही है

छतरपुर (राजेश चौरसिया) : विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के आठ विकासखण्डों में पहुंच रही है। जिसके जरिये योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा सभी विकासखण्डों के ग्राम गौहानी, सरवई, सूरजपूराखुर्द, बमनी, रगौली, पीरा, ढिमरवा, भुजपुरा, हटवाहा, नयागांव, कीरतपुरा, पुरवा, चौबर, पाय, मनकारी, बुड़रख पहुंची। जहां ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया।

PunjabKesari

LED स्क्रीन से मिल रही जानकारी…

विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों में लगी एलईडी स्क्रीन द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं योजनाओं और उलब्धियों की जानकारी दी गई। इस अवसर योजनाओं का लाभ देने विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत अपने अनुभव सांझा किए गए।

ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाएं...

ग्रामीण इलाकों के लिए प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामित्व, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर शामिल हैं। साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।

PunjabKesari

कल सोलह ग्रामों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा...

विकसित भारत संकल्प यात्रा छतरपुर जिले के सभी आठ विकासखण्डों में पहुंच रही है। यात्रा के माध्यम से एक ओर जहां योजनाओं और विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी जन जन तक पहुंच रही है वहीं लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही विभागीय योजनाओं का लाभ देने स्टॉल लगने से पात्र हितग्राहियों को मौके पर लाभ मिल रहा है। इसी क्रम में 19 दिसंबर को यात्रा सोलह ग्रामों में पहुंचेगी। जिनमें नीबीखेड़ा, अजीतपुर, छाईकुवा, मैलवार, गिलौहां, टहनगा, दरगुवां, वीरमपुरा, रगौली, डारगुवां, टुड़र, राजनगर के गोरा एवं छतरपुर के ग्राम गोरा, उदयपुरा बिकौरा एवं पुरमऊ शामिल है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!