सड़कों के लिए गंभीर हुई कांग्रेस, सिंधिया ने लिखा गड़करी को पत्र

Edited By Vikas kumar, Updated: 05 Jan, 2019 02:10 PM

wrote congress scindia wrote to gadkari

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को शिवपुरी में सड़के के निर्माण को अतिशीघ्र ही पूरा किए जाने के लिए पत्र लिखा है। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि...

शिवपुरी: कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी को शिवपुरी में सड़के के निर्माण को अतिशीघ्र ही पूरा किए जाने के लिए पत्र लिखा है। सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी को शिवपुरी बाइपास रोड़ के निर्माण में कई वर्षों से हो रहे विलम्ब को दूर कर शीघ्र इसके कार्य को शुरू करने हेतु पत्र लिखा है। मुझे पूरी उम्मीद है की यूपीए द्वारा स्वीकृत इस सड़क का निर्माण वह अतिशीघ्र पूर्ण करवाएंगे।'

 

 

 

क्या लिखा है पत्र में ? 

सिंधिया ने पत्र में लिखा है कि 'मैं आपका ध्यान शिवपुरी में लंबित राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 3 प्रोजेक्ट की और आकर्षित करना चाहता हूं। जिसके लिए यूपीए सरकार के समय मैंने मंजूरी दिलवाई थी। इसके हेतू मैंने आपको 24 अक्टूबर 2016, 11 फरवरी 2017 और 8 अप्रैल 2017 को पत्र लिखे। शिवपुरी के पास से निकल रहे फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 3 के शिवपुरी बायपास के निर्माण का कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हो पाया है। ज्योतिरादि्य सिंधिया ने पत्र के अंत में लिखा है कि 'यह फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग मैंने वर्ष 2011 में स्वीकृत करवाया था ताकि क्षेत्र की जनता इस सुविधा का लाभ उठा सके। आपसे यह विनम्र आग्रह है कि आप इस लंबित प्रोजेक्ट का कार्य पुन: आरम्भ करने के लिए तुरंत निर्देश दें और मुझे अवगत कराने का कष्ट करें।'


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Shivpuri Hindi News, Shivpuri Hindi Samachar, Congress, Scindia, Letter, Transport Minister Nitin Gadkari
 

बता दें कि शिवपुरी में वर्षों पुराने बाईपास के आसपास बस्ती है। जिसके कारण भारी वाहन शहर से होकर ही गुजरते हैं और आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। जिसके लिए ज्योतरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी से विशेष आग्रह कर इस फोरलेन बायपास को जल्द ही बनवाने का आग्रह किया है। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!