जबलपुर में बनेगी 4054 करोड़ की 8 सड़कें, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया शिलान्यास

Edited By meena, Updated: 07 Nov, 2022 03:39 PM

8 roads worth 4054 crores to be built in jabalpur

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर को करोड़ों की सौगात दी। परिवहन मंत्री गडकरी ने आज जबलपुर में 4054 करोड़ की लागत से 214 किलोमीटर लंबाई की 8 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

जबलपुर(विवेक तिवारी): केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जबलपुर को करोड़ों की सौगात दी। परिवहन मंत्री गडकरी ने आज जबलपुर में 4054 करोड़ की लागत से 214 किलोमीटर लंबाई की 8 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इससे पहले केंद्रीय मंत्री गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान 1261 करोड़ रुपये की 329 किलोमीटर की पांच सड़क परियोजनाओं का पुलिस ग्राउंड मंडला में शिलान्यास किया।

PunjabKesari

वहीं जबलपुर के वेटरनरी कॉलेज मैदान में 4054 करोड़ रुपये की लागत से 214 किलोमीटर लंबी आठ सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया। सीएम शिवराज चौहान ने कहा है कि राज्य में विभिन्न सड़क निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं के तहत राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न मार्गों को मंजूरी दी गई है। कई प्रोजेक्ट पूरे हो चुके हैं। इससे राज्य का पर्यटन महत्व भी बढ़ रहा है।


PunjabKesari

इससे पहले जबलपुर पहुंचने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका डुमना विमानतल पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जलशक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, सांसद राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि, विधायक अजय विश्नोई, नन्दिनी मरावी, अशोक रोहाणी एवं सुशील कुमार तिवारी इंदु, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार, जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े, पूर्व मंत्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू एवं शरद जैन, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल, पूर्व महापौर श्रीमति स्वाति गोडबोले एवं सदानन्द गोडबोले, सुभाष तिवारी रानू, जी एस ठाकुर, राजेश मिश्रा, कैलाश साहू भी इस अवसर पर डुमना विमानतल पर मौजूद थे।

PunjabKesari

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी डुमना विमानतल पर कुछ देर रुकने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हेलीकॉप्टर से मण्डला प्रस्थान किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!