बैंक मैनेजर ने दी जुलूस निकालने की धमकी, कर्ज से परेशान किसान ने कर ली आत्महत्या

Edited By meena, Updated: 16 Dec, 2020 01:16 PM

farmer distraught over debt commits suicide in indore

एक और जहां दिल्ली सीमा पर किसानों का आंदोलन चल रहा है वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश मे कर्ज  न चुका पाने के कारण बैंक मैनेजर की प्रताड़ना से तंग आकर  एक किसान ने आत्महत्या कर ली। मामला गौतमपुरा के ग्राम छडोदा का है जहां बजेसिंह पिता हेमसिंह नागर उम्र 64...

इंदौर(गौरव कंछल): एक और जहां दिल्ली सीमा पर किसानों का आंदोलन चल रहा है वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश मे कर्ज  न चुका पाने के कारण बैंक मैनेजर की प्रताड़ना से तंग आकर  एक किसान ने आत्महत्या कर ली। मामला गौतमपुरा के ग्राम छडोदा का है जहां बजेसिंह पिता हेमसिंह नागर उम्र 64 वर्ष ने बैंक ऑफ इंडिया शाखा गौतमपुरा से किसान क्रेडिट कार्ड व दूध व्यवसाय के लिए वर्ष 2014 में लगभग 6 लाख 50 हजार रूपये कर्ज लिया था। फसल खराब होने व आर्थिक स्थिति खराब होने से वह 2018 से किस्त नहीं चुका पाये थे। थोड़ी सी खेती व दूध बेचकर किसान अपने व अपने परिवार का पालन करता था इधर लॉक डाउन व अधिक बारिश से फसल  खराब होने के कारण किसान की स्थति और खराब हो गई थी।

PunjabKesari

परिजनों ने बताया कि बैंक की ओर से पिछले 1 वर्ष से कर्ज चुकाने के लिये दबाव बनाया जा रहा था। पिछले दिनों बैंक अधिकारी ने चेतावनी देते हुए समझौते के लिये देपालपुर में लोक अदालत पहुंचने की सूचना दी थी किसान ने गेहूं की फसल आने तक का या दिसंबर अंतिम सप्ताह का समय मांगा था। 

PunjabKesari

किसान की पत्नी शारद बाई का कहना है कि बैंक वाले बार बार उनके पति को परेशान कर रहे थे जिससे वह तनाव में रहने लगे थे। परिजनों का कहना है कि बैंक मैनेजर की शिकायत लेकर वे थाना भी गए थे लेकिन वहां भी पुलिस वालों ने उनकी कोई मदद नहीं की।

PunjabKesari

वहीं किसान के पोते जयंत का कहना था कि गौतमपुरा रुणजी चौपाटी पर हमारी दूध की दुकान है, जहां बैंक मैनेजर ने आकर बैंक का कर्ज चुकाने के लिए हम पर जोर डाला और दादा को कहा कि अगर पैसा जमा नहीं किया तो गौतमपुरा में जुलूस निकालूंगा। उसके बाद से दादा और परेशान हो गए कर्ज चुकाने के दबाव के चलते व लोक अदालत में कर्ज के रूपये चुकाने कि व्यवस्था ना होने से उन्होंने जहर खा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

PunjabKesari

मामले को लेकर क्षेत्र के किसान काफी आक्रोशित है जिसको लेकर भारतीय किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि हम किसान के घर उनके परिजनों से मिले है किसान व उसके परिवार की पीड़ा न बैंक वालों ने समझी न पुलिस थाने ने और न ही किसी प्रसाशनिक अधिकारियों ने। चौधरी ने कहा की मामले को लेकर यदि जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो गौतमपुरा थाने व बैंक ऑफ इंडिया के बाहर क्षेत्र के किसान धरना प्रदर्शन करेंगें। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!