पहले चरण के प्रचार का थम गया शोर, वोटिंग के लिए EC पूरी तरह से तैयार, MP में 6 सीटों पर कल होगा मतदान

Edited By meena, Updated: 18 Apr, 2024 07:48 PM

lok sabha elections 2024 voting will be held tomorrow on 6 seats in mp

मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है जिसके लिए...

भोपाल (विनीत पाठक): देशभर में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान संपन्न होने जा रहा है। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है जिसके लिए मतदान दल रवाना हो गए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कल 6 संसदीय क्षेत्र में मतदान होना है। पहले चरण की 6 सीटों के लिए 88 उम्मीदवार मैदान में, 81 पुरुष उम्मीदवार, 7 महिला उम्मीदवार है। सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा।

वही नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न करवाया जाएगा। पहले चरण के लिए 13588 मतदान केंद्र बनाए गए है। इसमें 18 सहायक केंद्र बनाए गए है। पहले चरण में 2651 संवेदनशील इलाके हैं। उन्होंने बताया कि एक करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता पहले चरण में मतदान करने जा रहे हैं। इसमें पुरुष 5720780, महिला 5588679, थर्ड जेंडर 187, दिव्यांग 142010 शामिल है। गर्मी को देखते हुए पानी और छाया की व्यवस्था की गई है। 85 साल के ऊपर वाले 46463 और 100 साल के ऊपर 771 लोग मतदान करेंगे।
 

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के पहले चरण की 6 सीटों में सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी जबलपुर से किस्मत आजमाएंगे। जबकि शहडोल में सबसे कम 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सीधी में 17, छिंदवाड़ा में 15, मंडला में 14 और बालाघाट में 13 कैंडिडेट चुनावी मैदान में है। शुक्रवार 19 अप्रैल को इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद होगा। वहीं 4 जून को मतगणना होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!