MP में कई जिले हुए जलमग्न, बाढ़ में फंसी कई जानें, खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर हुए फेल

Edited By meena, Updated: 03 Aug, 2021 04:10 PM

मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही तेज बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सीएम शिवराज व  केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, गुना में बाढ़ की बिगड़ती स्थिति पर सतत नजर रखकर लगातार...

भोपाल(इजहार खान): मध्य प्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही तेज बारिश से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। सीएम शिवराज व केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, गुना में बाढ़ की बिगड़ती स्थिति पर सतत नजर रखकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ही सभी प्रभावित जिलों के कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के साथ संपर्क में रह कर राहत एवं बचाव कार्य की पल-पल की खबर ले रहे हैं। वहीं खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर रेस्क्यू करने में फेल साबित हो रहे हैं और नेटवर्क कनेक्शन भी टूट रहा है।

PunjabKesari

ये है ताजा अपडेट

  • 48 घंटे में 798मिमी बारिश
  • शिवपुरी, श्योपुर जिले के 200 से ज्यादा गांव जलमग्न हुए।
  • मनीखेड़ा डैम के 10 गेट खोले गए हैं।
  • शिवपुरी के 22 गांव से अनेक लोगों का रेस्कयू किया गया।
  • मुख्यमंत्री ग्वालियर चम्बल संभाग के जिला कलेक्टर से बात कर रहे हैं।
  • शिवपुरी जिला कलेक्टर ने बताया कि 100 लोगों को आज सुबह बचाया गया है।
  • कलेक्टर श्योपुर ने बताया एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है।
  • लखनऊ से एक एनडीआरएफ की टीम श्योपुर पहुंच रही है।
  • दतिया कलेक्टर ने बताया 6 गांव में पानी ज्यादा है। ज्यादातर गांवों में लोग सुरक्षित है।
  • मंदिर में 2 पुजारी फंसे है उन्हें वोट ऑपरेशन से बचाने का काम जारी है।
  • ओरिना के मंदिर में फसें है पुजारी, फिलहाल महुअर नदी में बहाव ज्यादा ।
  • मुख्यमंत्री ने लोगों को पर्याप्त मात्रा में फ़ूड पैकेट बांटने के दिये निर्देश दिए हैं।
  • मोहना , करैया गांव से सुबह लोगों को रेस्क्यू किया गया।
  • मौसम खराब होने के कारण एयरफोर्स का रेस्कयू अभियान अभी शुरू नहीं हुआ है।
  • मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बताया कि लगातार बारिश हो रही है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
  • मोबाइल नेटवर्क बाधित है इसे ठीक करने का काम जारी है जिससे लोगों से संपर्क किया जा सके।
  • मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि सभी बांध सुरक्षित है , किसी तरह की अफवाह न फैलाएं।
    एयरफोर्स के रेस्कयू ग्रुप कैप्टन शेरावत ने बताया कि हमारी 5 टीम तैयार है लेकिन बादल काफी नीचे है।
  • हमारी प्राथमिकता लोगों को बचाने की है - शेरावत
  • सिंधिया के निर्देश के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में नागरिकों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था की जा रही है।
  • प्राकृत्रिक आपदा एवं संकट के इस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया 24 घंटे लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। सेना द्वारा चलाए जहां रेस्क्यू अभियान की भी पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
  • शिवपुरी जिले में बाढ़ में फंसे नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चिंतित ज्योतिरादित्य सिंधिया,  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मिलकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सहयोग से सेना द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू अभियान में नागरिकों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के सतत अभियान की भी मिनट 2 मिनट की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
  • विदिशा के शमशाबाद में लगातार हो रही बारिश के बाद आज संजय सागर में जलस्तर बढ़ने के बाद संजय सागर बांध के दो गेट खोले गए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!