पूर्व मुख्यमंत्री Uma Bharti का रिश्वत लेते पकड़े जाने का वीडियो यूट्यूब पर डाला, मामला दर्ज

Edited By meena, Updated: 29 Oct, 2024 03:22 PM

video of uma bharti being caught taking bribe uploaded on youtube

मध्यप्रदेश पुलिस ने यूट्यूब पर एक वीडियो के अपलोड होने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है...

भोपाल : मध्यप्रदेश पुलिस ने यूट्यूब पर एक वीडियो के अपलोड होने के बाद एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस वीडियो में दावा किया गया है कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की एक अधिकारी ने राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को रिश्वत लेते पकड़ा है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सहायक उपनिरीक्षक लाल बहादुर सिंह ने बताया कि भारती के निजी सचिव की शिकायत के आधार पर भोपाल पुलिस की अपराध शाखा ने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

प्राथमिकी के अनुसार, वीडियो में भारती और कर्नाटक कैडर की आईपीएस अधिकारी रूपा दिवाकर मोदगिल की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें पुरुष की आवाज में भ्रामक, निराधार और आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। प्राथमिकी में कहा गया कि 40 सेकंड के वीडियो में टिप्पणी करने वाला दावा कर रहा है कि आईपीएस अधिकारी नौकरानी के वेश में भारती के घर गईं और उन्हें उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह एक ठेकेदार से रिश्वत ले रही थीं। शिकायतकर्ता ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता की छवि को खराब करने का जानबूझकर किया गया प्रयास है।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 336 (4) (नुकसान या चोट पहुंचाने के लिए झूठे दस्तावेज या झूठे इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड तैयार करना) और 356 (2) (मानहानि) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उमा भारती दिसंबर 2003 से अगस्त 2004 तक मध्यप्रदेश की मुख्यमंत्री रही थी। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!