आफत की बारिश पर भारी पड़ी आस्था, चारों तरफ पानी ही पानी, फिर भी भस्म आरती से 60 हज़ार भक्तों ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

Edited By meena, Updated: 22 Jul, 2023 01:35 PM

60 thousand devotees visited baba mahakal with bhasma aarti

उज्जैन में बीती रात भारी बारिश के कारण काफी अव्यवस्था हो गई...

उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन में बीती रात भारी बारिश के कारण काफी अव्यवस्था हो गई। तेज बरसात से पानी विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर के कार्तिक और गणेश मंडपम तक पहुंच गया। भारी बारिश की आशंका को देखते हुए शनिवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने निजी व सरकारी स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी। वहीं इस दौरान तेज बारिश भी भक्तों की आस्था में बाधा न बन सकी और श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से जारी रही। लगातार भस्मार्ती से ही दर्शनार्थी श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन कर रहे है।

PunjabKesari

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि, श्री महाकालेश्वर मंदिर में 21 जुलाई रात्रि में वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर पानी से समस्या हुई थी, जिसे तत्काल प्रभाव से निकाला जा चुका है। आज प्रातः 03 बजे भस्मार्ती से ही श्रद्धालु लगातार दर्शन कर रहे है। समाचार लिखे जाने तक लगभग 60 हज़ार दर्शनार्थियों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये।

PunjabKesari

बता दें कि मानसून इन दिनों मालवा में मेहरबान है। इसके कारण तेज बारिश हो रही है। जहां एक और शिप्रा नदी में जल स्तर बढ़ने के कारण रामघाट व आसपास के घाट डूबे हुए हैं। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भी स्थिति यह है कि देर रात को हुई तेज बारिश के बाद कार्तिक और गणेश मंडपम तक बारिश का पानी पहुंच गया और शयन आरती के बाद नियमित व अन्य दर्शनार्थियों के मंदिर से बाहर आने के बाद नंदी हाल तक पहुंचे पानी को बाहर निकालना पड़ा। उज्जैन में हो रही तेज बारिश के कारण कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने भी शनिवार को जिले के सभी स्कूलों की छुट्टी भी घोषित कर दी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!