महाकाल के प्रसाद पैकेट पर मंदिर की फोटो पर विवाद, हाईकोर्ट ने मंदिर समिति को दिया 3 महीने का समय

Edited By meena, Updated: 27 Apr, 2024 01:44 PM

controversy over photo of temple on mahakal prasad packet

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मिलने वाले प्रसाद पैकेट पर मंदिर की फोटो को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा...

उज्जैन (विशाल सिंह): विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में मिलने वाले प्रसाद पैकेट पर मंदिर की फोटो को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो बुधवार को कोर्ट में जस्टिस अरविंद धर्माधिकारी और जस्टिस गजेंद्र सिंह ने केस की सुनवाई की। इंदौर खंडपीठ ने शुक्रवार को मंदिर समिति को ही तीन महीने में मामले का निराकरण करने का समय दिया है।

PunjabKesari

ये है पूरा मामला

19 अप्रैल 2024 को महंत सुखदेवानंद ब्रह्मचारी गुरु श्रीमहंत योगानंद, ब्रह्मचारी श्री शंभु पंच अग्नि अखाड़ा इंदौर और पंडित शरद कुमार मिश्र, गुरु श्री स्वामी राधाकान्ताचार्य जी महाराज श्री दुर्गाशक्ति पीठ ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी। जिसमें महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी के पैकेट पर महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर और ऊँ छापने को गलत बताया गया। इसे हटवाने की मांग की है। उन्होंने इस मामले में पीएम मोदी को भी पत्र लिखकर अवगत कराया था।

PunjabKesari

प्रसादी खाने के बाद लोग पैकेट कूड़े में फेंक देते है

कोर्ट में याचिकाकर्ता के वकील अभीष्ट मिश्र ने बताया कि भक्तों को जो प्रसाद बांटा जाता है उसके डिब्बे पर महाकाल मंदिर का शिखर, जिसमें ॐ और शिखर के मध्य में नागचंद्रेश्वर मंदिर का फोटो लगा है। लोग प्रसाद खाने के बाद पैकेट को खाली करके डस्टबिन में फेंक देते है। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में लाखों डिब्बे भेजे गए, जो बाद में कूड़ेदान में फेंक दिए गए। धर्म के मुताबिक यह अनुचित है।

PunjabKesari

दूसरा तर्क देते हुए कहा गया कि वैष्णो देवी और अमृतसर में गोल्डन टेम्पल (Golden Temple) के प्रसाद में भी कोई चित्र नहीं रहता है। मंदिर के अधिनियम में भी कही नहीं लिखा कि डिब्बे को कैसे रिसाइकिल करेंगे।

इस मामले में बुधवार को जस्टिस सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी और जस्टिस गजेंद्र सिंह की बेंच ने सुनवाई की और  शुक्रवार को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को समस्या का हल करने को कहा। इसके लिए मंदिर समिति को 3 महीने का समय दिया है।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!