MP में बनेगा भव्य रविदास मंदिर, 12 अगस्त को PM मोदी रखेंगे आधारशिला

Edited By meena, Updated: 08 Aug, 2023 05:20 PM

a grand ravidas temple will be built in mp

दलितों को साधने के लिए चुनाव से पहले बीजेपी सरकार मध्य प्रदेश में संत रविदास का भव्य मंदिर बनाने की तैयारी में है...

सागर: दलितों को साधने के लिए चुनाव से पहले बीजेपी सरकार मध्य प्रदेश में संत रविदास का भव्य मंदिर बनाने की तैयारी में है। 100 करोड़ की लागत से बनने वाले यह मंदिर सागर जिले के मकरोनिया के पास बड़तूमा में बनेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अगस्त को इस मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इसी दौरान सागर जिले में दोपहर सवा दो बजे वो संत रविदास स्मृति स्थल का भूमि पूजन करेंगे।

इस मंदिर की खासियत यह है कि मंदिर में स्थापित होने वाली संत रविदास की प्रतिमा कमल के फूल पर विराजित होगी। मंदिर निर्माण के लिए मध्य प्रदेश के 53 हजार गांवों से मिट्टी और 350 नदियों से जल लाया जाएगा। मंदिर के पास एक आर्ट म्यूजियम भी होगा। बताया जा रहा है कि अगले ढाई साल में इस मंदिर के पूरा बन जाने की संभावनाएं हैं। साथ ही प्रदेशभर में बीजेपी पांच सामाजिक समरसता यात्राएं भी निकाल रही है, जिनका समापन भी 12 अगस्त को ही बड़तूमा में ही होगा।

रविदास मंदिर की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी यहां एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। मंदिर निर्माण को लेकर राजनीतिक पारा भी चढ़ा हुआ है। अटकलें हैं कि बीजेपी इस मंदिर के जरिए आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनावों की तैयारी भी कर रही है। सामाजिक समरसता यात्रा और रविदास मंदिर के माध्यम से बीजेपी राज्य के दलित वोटरों को साधेगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश में 80 लाख से ज्यादा अनुसूचित जाति के मतदाता हैं। वहीं राज्य की 230 विधानसभा सीटों में से 35 तो इसी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा 84 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहां SC वर्ग के वोटर्स जीत-हार तय करते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!