मालगाड़ी पर चढ़कर स्टंट दिखाना नाबालिग को पड़ा भारी, हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आया

Edited By meena, Updated: 01 Jul, 2024 01:47 PM

a minor performing stunt on a goods train got an electric shock

16 वर्षीय युवक को रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर स्टंट करना भारी पड़ गया...

गुना ( मिसबाह नूर ) : 16 वर्षीय युवक को रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर स्टंट करना भारी पड़ गया। नाबालिग हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से 90 प्रतिशत जल गया जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नाबालिग मालगाड़ी पर चढ़कर स्टंटबाजी कर रहा था, उसे काफी समझाया गया, लेकिन नहीं माना और आखिरकर झुलस गया।

PunjabKesari

घटना शनिवार देर शाम का बताई जा रही है। मालगाड़ी के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन से झुलसने वाले नाबालिग की पहचान राजू पुत्र प्रीतम मांझी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक राजू मांझी अचानक आउटर पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ गया, उसे देखकर लोग शोर मचाते रहे कि मालगाड़ी के ऊपर 25 हजार वोल्ट क्षमता वाली बिजली लाइन गुजर रही है, उसकी जान को खतरा हो सकता है। लेकिन राजू अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और लगातार मालगाड़ी पर खड़े होकर कभी उछल-कूद करता रहा।

PunjabKesari

प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया कि नाबालिग को करंट लग गया था, इसके बावजूद उसने अपनी हरकतें जारी रखीं। कुछ देर बार आरपीएफ के जवान मौके पर आए और राजू को नीचे उतारा। इसके बाद 108 एम्बुलेंस से राजू मांझी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां वह बुरी तरह तड़पता देखा गया। चिकित्सकों के मुताबिक राजू की हालत गंभीर है। उसे भोपाल रेफर किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!