Edited By meena, Updated: 01 Jul, 2024 05:05 PM
विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही नर्सिंग घोटाला मामले की जांच करवाने की मांग की भेंट चढ़ गई...
भोपाल ( विनीत पाठक ) : विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही नर्सिंग घोटाला मामले की जांच करवाने की मांग की भेंट चढ़ गई। कांग्रेस विधायक दल का कहना था कि नर्सिंग कॉलेज घोटाले में युवाओं के साथ अन्याय हुआ है। इसलिए इस पर चर्चा होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कि इस मांग पर संसदीय कार्य मंत्री कैलाश मिश्रा ने जवाब दिया है कि क्योंकि मामला कोर्ट में है इसलिए इस पर चर्चा नहीं की जा सकती। इसके बाद सदन में हंगामा हो गया जिसे देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने पहले एक बजे तक और उसके बाद कल तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी। इधर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का कहना था नियम प्रक्रिया के तहत मान्य परंपरा के अंतर्गत चर्चा करने को तैयार है लेकिन उत्तेजना में कोई बात नहीं की जाएगी।
CM मोहन यादव द्वारा आयकर जमा करने के कैबिनेट निर्णय का विधानसभा में किया स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कैबिनेट के माध्यम से स्वयं का और मंत्रीगण का आयकर स्वयं जमा करने के निर्णय का आज विधानसभा में स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रश्नकाल के पश्चात विशेष उल्लेख किया। इस निर्णय का सदस्यों ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव ने स्वयं का और मंत्रीगण ने भी स्वयं का इनकम टैक्स खुद जमा करने का निर्णय लिया है। वे स्वयं भी अब अपना इनकम टैक्स जमा करेंगे। इस पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा कि वे भी अपना आयकर स्वयं जमा करेंगे। सदन में उपस्थित विधानसभा सदस्यों ने मेजे थपथपाकर इसका स्वागत किया।