नामी दिग्गजों के साथ वन नेशन-वन इलेक्शन बिल की समीक्षा करेंगे वीडी शर्मा! केंद्र ने दी बड़ी जिम्मेदारी

Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Dec, 2024 10:48 AM

announcement of members of jpc formed on one nation one election

वन नेशन वन इलेक्शन पर बनी जेपीसी के सदस्यों का ऐलान

भोपाल। एक देश, एक चुनाव के लिए संसद में मंगलवार को पेश हुए 129 वें संविधान (संशोधन) बिल की समीक्षा के लिए बनने वाली जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी में शामिल दोनों सदनों के सांसदों की जानकारी सामने आ गई है। लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सांसदों को इस जेपीसी कमेटी में शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश के खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा को जेपीसी में शामिल किया गया है, आपको बता दें कि मध्य प्रदेश से सिर्फ बीडी शर्मा को इस समिति में जगह मिली है। इस समिति का उद्देश्य एक देश एक चुनाव की अवधारणा को लागू करने की दिशा में ठोस सिफारिशें देना है।

PunjabKesariएक देश एक चुनाव का मकसद 

आपको बता दें कि एक देश एक चुनाव का मकसद लोकसभा और विधानसभा चुनाव को एक साथ कराना है। जिस से देश में समय और संसाधनों की बचत हो और चुनावी खर्चों को कम करने और सरकार के बेहतर संचालन की संभावना को मजबूत बनाने का प्रयास भी किया जाएगा। जेपीसी समिति अपनी रिपोर्ट संसद के अगले सत्र के आखिरी सप्ताह के पहले दिन लोकसभा में सौंप देगी।

लोकसभा के ये सांसद शामिलः 

जेपीसी में लोकसभा के 21 सदस्य हैं। इसमें भाजपा के पी.पी. चौधरी, डॉ. सीएम रमेश, बांसुरी स्वराज, पुरुषोत्तमभाई रुपाला, अनुराग ठाकुर, विष्णु दयाल राम, भतृहरि महताब, संबित पात्रा, अनिल बलूनी, विष्णु दत्त शर्मा शामिल हैं। कांग्रेस से प्रियंका गांधी वाड्रा, मनीष तिवारी, सुखदेव भगत को शामिल किया है। वहीं धर्मेंद्र यादव (एसपी), कल्याण बनर्जी (टीएमसी), टीएम सेल्वागणपति (डीएमके), जी.एम. हरीश बालयोगी (टीडीपी), सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी), श्रीकांत एकनाथ शिंदे (शिवसेना), चंदन चौहान (आरजेडी) और बालशौरी वल्लभानेनी के नाम शामिल हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!