Edited By Himansh sharma, Updated: 19 Dec, 2024 08:15 PM

POS एजेंट को भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ा
भोपाल। इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाले क़ो क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है, फर्जी सिम उपलब्ध कराने वाले POS एजेन्ट को क्राइम ब्रांच ने सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बतया की पीओएस एजेन्ट फर्जी तरीके से धोखे से आम लोगों के नाम से सिम एक्टिवेट कर सायबर ठगों को बेचने का काम करता था।
उन्होंने बतया की पीओएस एजेन्ट नया सिमकार्ड देने ,सिम पोर्ट कराने के नाम पर ग्राहकों के नाम से सिम एक्टिवेट कर लेता था सिम एक्टिवेट कराने के बाद ग्राहकों से कहता था टेक्निकल समस्या आने से सिम एक्टिवेट नहीं हो पा रही है। आरोपी फर्जी सिम कार्ड को सायबर ठगों को एक हज़ार रूपये से 2 हज़ार रुपए प्रति सिम कार्ड के कमीशन पर बेच देता था।
यह आरोपी पिछले 6 माह से सायबर ठगों को फर्जी सिम बेचने का काम कर रहा था.आरोपी ने पूछताछ में करीबन 250 सिमकार्ड सायबर ठगों को बेचना स्वीकार किया है, आरोपी के कब्जे से 10 एक्टिवेटेड सिमकार्ड जब्त हुए है.पुलिस ने बतया की POS एजेंट्स से फर्जी तरीके से सिम एक्टिवेट कर बेचने का काम सीखा था।