Edited By Himansh sharma, Updated: 28 Jun, 2024 04:27 PM

भिंड जिले में एक अलग ही मामला सामने आया है।
भिंड। (देवेश चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक अलग ही मामला सामने आया है। भिंड कलेक्टर जलभराव का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। लेकिन पटवारी ने यहां पर खुद आने की जगह भाड़े के लड़के भेज दिए। भिंड कलेक्टर अमले के साथ जलभराव वाले इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे अटेर रोड़ क्षेत्र में स्थित रानी का ताल भी देखा। लेकिन यहां पटवारी नजर नहीं आ रहे थे, उन्होंने भाड़े के लड़कों को भेज दिया। हैरत की बात तो यह है कि लड़के ही सरकारी रिकॉर्ड लेकर कलेक्टर के साथ घूमते रहे।

इन्होंने ही नक्शा भी दिखाया बाद में जब कलेक्टर ने कहा कि पूरा रिकॉर्ड लेकर मेरे ऑफिस में आना तो पोल खुल गई। युवक पहले तो शांत रहा कलेक्टर ने दोबारा पूछा कि रिकॉर्ड है नहीं क्या तो युवक ने जवाब दिया कि वह पटवारी बताएंगे। कलेक्टर ने पूछा कि तुम कौन हो? तो तहसीलदार समेत सभी अधिकारियों ने चुप्पी साध ली, जबकि तहसीलदार ही इन लड़कों को कलेक्टर के साथ घूमा रहे थे।

तहसीलदार शर्मा लगातार पटवारी का बचाव करते हुए नजर आए। नाराज कलेक्टर ने तत्काल तहसीलदार से कहा कि इस लड़के से सरकारी रिकॉर्ड को वापस लो, इसके बाद तहसीलदार ने युवक से सरकारी रिकॉर्ड को ले लिया। इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि पटवारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।