किसानों पर लाठीचार्ज का आप ने किया पुरजोर विरोध, कार्रवाई के लिए सौंपा ज्ञापन

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 21 May, 2023 05:38 PM

aap delegation meets victim farmers family in chhatarpur

छतरपुर जिसा प्रशासन की मनमानी से पीड़ित किसानों पर पुलिस के लाठीचार्ज पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध जताया है। जिसके बाद आप का एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित किसान परिवार से मुलाकात कर जरुरी कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा है।

छतरपुर (राजेश चौरसिया): केन-बेतवा लिंक परियोजना (Ken-Betwa Link Project) में प्रशासन की मनमानी से पीड़ित किसानों पर पिछले दिनों पुलिस द्वारा लाठीचार्ज पर आम आदमी पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। पुलिस की कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक प्रतिनिधिमंडल को छतरपुर भेजा है। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित किसानों से मुलाकात की और इसके बाद एएसपी विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने अपर कलेक्टर से भी मुलाकात की है।

PunjabKesari

आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष रुचि गुप्ता, प्रदेश संयुक्त सचिव जयेंद्र सिंह सोमवंशी और आप किसान विंग के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह शामिल हुए। उक्त पदाधिकारियों ने एएसपी विक्रम सिंह से मुलाकात कर घटना से जुड़े वीडियो उन्हें दिखाए। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने अपर कलेक्टर से भी मुलाकात की। 

PunjabKesari

मीडिया से रूबरू होते हुए रुचि गुप्ता ने कहा कि छतरपुर में किसानों और महिलाओं के साथ जो प्रशासन के द्वारा घटना कारित की गई है, वो निंदनीय है। सरकार और प्रशासन को इस पर ठोस कदम उठाना चाहिए। आम आदमी पार्टी महिलाओं के साथ अत्याचार नहीं होने देगी अगर जल्दी ही संबंधित पुलिसकमिर्यों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।

 

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!