PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह संभालेंगे मोर्चा, रायपुर में लेंगे बड़ी बैठक

Edited By meena, Updated: 05 Jul, 2023 03:52 PM

amit shah will handle the front before pm modi s visit to chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चुनावी अभियान तेज हो गया है। बीजेपी के बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ में डेरा जमाना शुरू कर दिया है

रायपुर (सत्येंद्र शर्मा): छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चुनावी अभियान तेज हो गया है। बीजेपी के बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। चुनाव जीतने के लिए लगातार संभाग स्तर पर बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरा हो रहे है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी महीने 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे है। लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के आने से पहले आज शाम 6.50 बजे गृहमंत्री अमित शाह रायपुर आ रहे हैं।

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, अमित शाह रायपुर में प्रदेश भाजपा नेताओं की एक हाईलेवल मीटिंग ले सकते हैं। जाहिर है विषय होगा चुनाव 2023 और प्रदेश में भाजपा की सत्ता वापसी। देशभर में चुनावों में अमितशाह भाजपा की ओर से बड़े रणनीतिकार माने जाते हैं। प्रदेश को लेकर भी शाह का आंकलन प्रदेश के नेताओं को मिलेगा। रायपुर में कुछ सामाजिक लोगों, पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी शाह मुलाकात कर सकते हैं। इस मीटिंग को लेकर बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दो लाइन का बयान देकर उनके दौरे को संगठन का रूटीन दौरा बता रहे है। लेकिन 13 दिन पहले यानी 22 जून को अमित शाह दुर्ग में आम सभा को संबोधित करके गए है। इसके बाद अब फिर से 5 जुलाई की शाम अमित शाह रायपुर आ रहे है। इसके पीछे कयास लगाए जा रहे है की छत्तीसगढ़ की चुनावी रणनीति को लेकर बड़ी मीटिंग रायपुर में हो सकती है।

बीजेपी के नेताओं के दौरे को लेकर डिप्टी सीएम ने कसा तंज

छतीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह ने बीजेपी के नेताओं के दौरे को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना कहा कि भाजपा नेता सरकारी मंचों का दुरुपयोग करके चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। जो अनैतिक है, अनुचित है। भाजपा नेताओं के दौरें को लेकर कहा- साढ़े 4 साल जो लोग नहीं दिखे भाजपा के लोग अब जनता के बीच आ रहे हैं।  अपना विश्वास लोगों में जताना चाहेंगे। लेकिन इससे कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। पीएम मोदी को लेकर उप मुख्यमंत्री ने कहा भाजपा के मन की बात और बाकी बातें हम रोज सुनते हैं। लेकिन कुछ और कहना बाकी होगा तो वे आकर कहेंगे। अच्छा है लोगों को सभा के लिए घर घर जाके बुलवाया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में बीजेपी का फोकस

छतीसगढ़ में नवबंर में आगामी विधानसभा सभा चुनाव है। इसके बाद 2024 में लोकसभा चुनाव है। इसके देखते हुए बीजेपी के केंद्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहें हैं। बीजेपी के बैक टू बैक बड़े नेता छत्तीसगढ़ में शिरकत कर रहें हैं। इससे पहले 22 जून को दुर्ग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह, 30 जून को बिलासपुर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,1 जुलाई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर छत्तीसगढ़ में सक्रिय हैं। इसके बाद 7 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!