बागेश्वर बाबा ने गंज के हायर सेकेण्डरी स्कूल में किया ध्वजारोहण, बोले- आप में जुनून की लाइट हो तो अंधेरे में हो जाती है पढ़ाई
Edited By meena, Updated: 15 Aug, 2024 03:10 PM
छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर गंज के हायर सेकेण्डरी स्कूल ध्वजारोहण किया...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर गंज के हायर सेकेण्डरी स्कूल ध्वजारोहण किया। खास बात यह कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने 9 वीं से 12 वीं तक की शिक्षा इसी स्कूल में ग्रहण की है। स्कूल के गेट पर जैसे ही बागेश्वर धाम सरकार पहुंचे स्कूल के छात्र छात्राओं और शिक्षकों के उनका जोरदार स्वागत किया गया।
इस दौरान ध्वजा रोहण के बाद बागेश्वर सरकार ने अपने उद्बोधन में कहा कि आपके जीवन में यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आप कितने बड़े स्कूल में पढ़ते हैं, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आप कितनी बड़ी सोच रखते हैं। हमारे घर में लाइट नहीं होती थी फिर भी हम पढ़ाई करते थे। कौन कहता है कि लाइट नहीं होती है तो पढ़ाई नहीं होती है। अगर आप में जुनून की लाइट हो तो अंधेरे में भी पढ़ाई की जाती है और होती है।
उन्होंने कहा कि यह बात उन दिनों की है जब वह पैदल चलकर अपने गढ़ा गांव से गंज तक इसी स्कूल में पढ़ने आया करते थे। तब हम भी आप लोगों जैसे ही थे और ऐसे ही पढ़ाई किया करते थे।