Edited By meena, Updated: 24 Dec, 2024 08:25 PM
क्रिसमस से पहले बागेश्वर सरकार का बड़ा बयान सामने आया है। मंगलवार को बागेश्वर धाम से महाराष्ट्र के जलगांव यात्रा के पहले...
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : क्रिसमस से पहले बागेश्वर सरकार का बड़ा बयान सामने आया है। मंगलवार को बागेश्वर धाम से महाराष्ट्र के जलगांव यात्रा के पहले बागेश्वर सरकार ने भक्तों से कहा कि इस देश में रहने वाले ईसाई और मुस्लिम भी हिंदू है। ईसाई और मुसलमानों की 8वीं 9वीं पीढ़ी हिंदू थी सभी पहले राम लाल, श्याम लाल है सब सनातनी हैं कोई पराया नहीं है।
बागेश्वर सराकर ने कहा कि हमने प्रण कर लिया जब तक जियेंगे हम नहीं सुधरेंगे। हम हिंदू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे। हम तो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अब तुम्हारी जिम्मेबारी है। हम अपने लिए नहीं लड़ रहे। तुम्हारे लिए प्राण की बाजी लगाए हुए हैं और तुम्हारी आने वाली पीढ़ी को और अपनी बहन बेटियों को सुरक्षित रखना है तो घर से बाहर निकलना पड़ेगा।