बावरिया का छलका दर्द, बोले- 'मैं खुद ही गुजरात चला जाऊंगा, मुझे लोग वापस क्या भेजेंगे"

Edited By suman, Updated: 28 Jan, 2019 04:57 PM

bavaria s sneaky pain say  i will go to gujarat myself

विधानसभा चुनाव से साल भर पहले प्रदेश प्रभारी बनाए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक बावारिया अलग-अलग मामलों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। पार्टी के अंदर ही उनका कई बार विरोध हो चुका है, बात यहां तक भी पहुंची कि उन पर कांग्रेसियों ने ही टिकट बेचने के...

भोपाल: विधानसभा चुनाव से साल भर पहले प्रदेश प्रभारी बनाए गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक बावारिया अलग-अलग मामलों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। पार्टी के अंदर ही उनका कई बार विरोध हो चुका है। बात यहां तक भी पहुंची कि उन पर कांग्रेसियों ने ही टिकट बेचने के आरोप तक लगाए और चुनाव हरवाने के लिए जिम्मेदार भी ठहराया। इन आरोपों से बवारिया आहत हैं और उनका दर्द सबके सामने आया है। भोपाल में आयोजित ओबीसी सम्मलेन में दीपक बावरिया बोलते बोलते भावुक हो गए और कहने लगे कि 'मैं खुद ही चला जाऊंगा, मुझे लोग वापस क्या भेजेंगे।'

 

PunjabKesari


कांग्रेस  विधायक ने लगाए थे बावरिया पर आरोप
दरअसल, पिछले दिनों विदिशा जिले के एकमात्र कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और मध्य प्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया पर गंभीर आरोप लगाए थे। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुलाई गई बैठक में कांग्रेस विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि 'दीपक बाबरिया की वजह से जिले की 4 विधानसभा में कांग्रेस की हार हुई। उन्होंने चुनाव से पहले प्रत्याशी चयन का अजीबोगरीब फार्मूला लाने की बात कही, वहीं चुनाव के समय जिला अध्यक्ष बदलो। इसका चुनाव में नुक्सान हुआ| विधायक ने कहा कि 'मेहरबानी करके दीपक बाबरिया वापस गुजरात चले जाएं'।



PunjabKesari




आरोप लगने से आहत हैं बावरिया
राजधानी भोपाल में आयोजित ओबीसी सम्मलेन में अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर बावरिया भावुक हो गए। उन्होंने कहा 'मैंने अपने संस्कार और मूल्यो से कभी समझौता नहीं किया, मुझ पर इंदौर में दो लोगों ने टिकट बेचनें का आरोप लगाया। एक ने माफी मांग ली है। दूसरे को कोर्ट में ले जाऊंगा। बावरिया ने कहा मुझ पर 4 सीटें हरवाने का भी आरोप लगाया गया। लेकिन प्रत्याशी स्थति साफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा मैंने पार्टी से कभी कुछ नहीं मांगा। जो कुछ दिया पार्टी ने दिया। '

'चुनाव जीतने के बाद मैंने गुजरात वापस जाने का अनुरोध किया था। लेकिन राहुलजी ने लोकसभा तक मप्र रुकने का कहा है। मैं खुद ही चला जाऊंगा, मुझे लोग वापस क्या भेजेंगे। आरोप लगने से मैं बड़ा आहत हूं, दुखी हूं, मैं सच में अहमदाबाद जाना चाहता हूं। मैने कमलनाथ जी से भी अपनी बात कही है। बिना वजह किसी पर आरोप नहीं लगाएं, एकता बनाएं रखें।" 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!