Edited By Himansh sharma, Updated: 10 Jan, 2025 03:06 PM
शहडोल में अस्पताल में पहुंच गए भालू
शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में जंगली जानवरों का मूवमेंट, बाघ के बाद अब भालू का रिहायशी इलाके में मूवमेंट देखने को मिला है, गुरुवार की देर रात अस्पताल में भालुओं का झुंड घुस गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनसुकली शासकीय अस्पताल में भालुओं के घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग भालुओं को अस्पताल इलाज कराने जाने जैसे सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं।
रिहायशी इलाके में भालू के दस्तक की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए थे और भालुओं की निगरानी शुरू कर दी है। एक दिन पहले अमझोर वन परिक्षेत्र के अमृत विधा पीठ स्कूल के पास महुआ के पेड़ पर 12 घंटे तक भालू चढ़ा रहा था, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।