CG Election: दिल्ली की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी करेंगे विकास: मनीष सिसोदिया

Edited By Vikas kumar, Updated: 10 Nov, 2018 08:23 PM

cg election will develop in the form of delhi in chhattisgarh manish sisodia

प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी कांग्रेस-बीजेपी को लगातार घेर रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने...

रायपुर: प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी कांग्रेस-बीजेपी को लगातार घेर रही है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। आज प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने जमकर बीजेपी-कांग्रेस पर निशाना साधा। सिसोदिया ने कहा कि, हमनें दिल्ली में बिजली, शिक्षा और विकास के जो काम किए हैं उसी को आधार बनाकर यहां चुनाव लड़ेंगे। 

PunjabKesari

इसके बाद मनीष सिसोदिया ने कहा कि,'रमन सरकार ने 15 साल में नक्सलवाद को डराकर और बढ़ाया है, जबकि हम इसे पढ़ाकर खत्म करना चाहते हैं। अगर सभी को सही शिक्षा मिल जाए तो कोई भी गलत रास्ते पर नहीं चलेगा'। सिसोदिया ने कहा कि इस बार पूरे प्रदेश में झाडू चलने वाली है और आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है, जो 2600 रुपये में धान लेने और हर नौजवान को काम देने की बात कर रही है। 

PunjabKesari

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, हम जुमलेबाजी करने वाले लोग नहीं हैं, बल्कि हम अपने घोषणापत्र को शपथ मानकर काम करते हैं। हमें दिल्ली में सरकार चलाते हुए तीन साल हुए हैं। हमारे पास शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में चमत्कारिक कामों का एक प्रामाणिक मॉडल है, जिसे हमने छत्तीसगढ़ में लागू करने का संकल्प लिया है।

PunjabKesari

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं दो दिन से छत्तीसगढ़ आया हूं। यहां कि जनता अब बीजेपी और कांग्रेस से अलग विकल्प चाहती है, जो कि आम आदमी पार्टी के रूप में यहां मौजूद है। सिसोदिया ने इसके बाद 20 सूत्रीय घोषणापत्र भी जारी कर दिया। 
PunjabKesari
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!