28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ, 26 दिसंबर को इमरान पहुंचेंगे पाकिस्तान, पढें आज की खास खबरें

Edited By Vikas kumar, Updated: 25 Dec, 2018 07:24 PM

read today s special news

मध्यप्रदेश में आज कमलनाथ मंत्रिमंडल का गठन हो गया। कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें एक निर्दलीय, तीन महिलाएं, एक मुस्लिम विधायक को मंत्री बनाया गया है। 15 विधायक ऐसे हैं, जो इस बार पहली बार मंत्री बने हैं, जबकि पहली बार विधायक बने 55 नए...

भोपाल: मध्यप्रदेश में आज कमलनाथ मंत्रिमंडल का गठन हो गया। कुल 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। इनमें एक निर्दलीय, तीन महिलाएं, एक मुस्लिम विधायक को मंत्री बनाया गया है। 15 विधायक ऐसे हैं, जो इस बार पहली बार मंत्री बने हैं, जबकि पहली बार विधायक बने 55 नए चेहरों में से किसी को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है। वहीं मध्यप्रदेश की भोपाल जेल में फर्जी पासपोर्ट मामले में 10 सालों से सजा काट रहे पाकिस्तानी नागरिक इमरान वारसी अब अपने मुल्क वापस जा रहे हैं। इमरान को सजा पूरी हो जाने पर कुछ महीनों से भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में रखा गया है। वे मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंच चुके हैं जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इमरान को अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। 

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News , Bhopal Hindi Samachar, Wrapup News, Special News, Aj ki badi Khabrain, आज की खास खबरें


पढ़िए आज की बड़ी खबरें

  • 26 दिसंबर को अपने मुल्क पाकिस्तान पहुंचेगा इमरान, दोनों देशों से जताई ये उम्मीद
    मध्यप्रदेश की भोपाल जेल में फर्जी पासपोर्ट मामले में 10 सालों से सजा काट रहे पाकिस्तानी नागरिक इमरान वारसी अब अपने मुल्क वापस जा रहे हैं। इमरान को सजा पूरी हो जाने पर कुछ महीनों से भोपाल के शाहजहांनाबाद थाने में रखा गया है। वे मंगलवार सुबह दिल्ली पहुंच चुके हैं जहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इमरान को अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकि...
     

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News , Bhopal Hindi Samachar, Wrapup News, Special News, Aj ki badi Khabrain, आज की खास खबरें

 

  • कमलनाथ के 28 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
    मध्यप्रदेश में कमलनाथ मंत्रिमंडल का मंगलवार को शपथ ग्रहण हुआ। कुल 28 मंत्रियों ने शपथ ली। इनमें एक निर्दलीय, तीन महिलाएं, एक मुस्लिम विधायक को मंत्री बनाया गया है। 15 विधायक ऐसे हैं, जो इस बार पहली बार मंत्री बने हैं, जबकि पहली बार विधायक बने 55 नए चेहरों में से किसी को भी मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है। मालवा-निमाड़ से सबसे ज्यादा 8 और विंध्य से सबसे कम 2 विधायकों ने मंत्री पद की श...


    PunjabKesari
     
  • मंत्री बनने के बाद इमरती देवी का बड़ा बयान, बोलीं- सिंधिया मेरे 'भगवान' हैं
    प्रदेश में आज कांग्रेस के मंत्रिमंडल का शपथ समारोह पूरा हुआ। इस शपथ ग्रहण में ग्वालियर-चंबल संभाग के कुल छह विधायक मंत्री बनाए गए। इनमें लहार से डॉ. गोविन्द सिंह, बमौरी से ब्रजेन्द्र सिंह सिसोदिया, राधोगढ से जयवर्धन सिंह, भितरवार से लाखन सिंह यादव सिंह, डबरा से इमरती देवी और ग्वालियर विधानसभा से प्रद्युम्न सिंह तोमर को मंत्री बनाया गया है। मंत्री बनाए जाने के बाद तीनों नेताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया है। 
     

  • यह किसान हितैषी सरकार है, अधिकारी पुरानी मानसिकता बदलें- CM कमलनाथ
     कमलनाथ ने यूरिया की समस्या को कहा है कि, 'किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है यह पुरानी सरकार नहीं है जो किसानों पर गोलियां चलवा दे। हम सतत प्रयासों से यूरिया की भरपूर मात्रा उपलब्ध करा देंगे।' कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'प्रदेश में शीघ्र हल होगा यूरिया का संकट। किसान भाई परेशान ना हों। सतत प्रयासों से पर्याप्त मात्रा में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित। यूरिया लेने के लिये आ रहे किसानो पर लाठियां बर्दाश्त नहीं। यह कमलनाथ की सरका...

    PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News,  Bhopal Hindi News , Bhopal Hindi Samachar, Wrapup News, Special News, Aj ki badi Khabrain, आज की खास खबरें
     

  • टाइगर पैयां-पैयां से चल कर हेलिकॉप्टर तक पहुंचे, अब मोटर साइकिल पर आ गए- दिग्विजय
     प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद से आभार यात्रा निकाल रहे हैं इस बीच वे जगह-जगह जाकर जनता के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सीहोर में आभार यात्रा के दौरान एक समर्थक की बाइक पर बिना हेलेमेट लगाए बैठे थे। इस लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए शिवराज पर हमला बोला है। दिग्विजय ने लिखा है कि, 'पूर्व मुख्य मंत्री उर्फ़ मामा मोटर साइकिल पर बिना हेलमेट के बैठे हैं। क्या यह क़ा...
     

  • MP में कांग्रेस की सरकार बनाने में आदिवासियों और जयस का बड़ा हाथ- दिग्विजय
     कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आदिवासियों को लेकर बड़ा बयान दिया है दिग्विजय ने ट्वीट किया है कि, 'मप्र में कॉंग्रेस की सरकार बनाने में आदिवासीयों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। जिसमें 'जयस' का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा है। हम इसे स्वीकार करते हैं। अब मप्र शासन को अपने वचन पत्र में दिये गये वचनों को पूरा करने के लिये कोई कसर बाकि नहीं छोड़ना चा...
     

  • मंत्री पद न मिलने से केपी सिंह नाराज, समर्थक धरने पर बैठे
    कमलनाथ मंत्रिमंडल का गठन किया जा चुका है। इसमें पिछोर विधानसभा से विधायक केपी सिंह कक्काजू का नाम नहीं है जिससे नाराज उनके समर्थक भोपाल में धरने पर बैठ गए। जबकि केपी सिंह अज्ञातवास पर चले गए।
     

  • कांग्रेस का पूर्व CM पर हमला, कहा- शिवराज 'न घर के न घाट के'
    बीजेपी की हार पर कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए हार का ठीकरा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर फोड़ा है। शिवराज के खिलाफ नतीजों से पहले ही अपनी ही पार्टी में विरोध के स्वर उठने लगे थे। यह क्रम अभी भी चल रहा है। इसे लेकर एक रिपोर्ट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों को जल्द ही होने वाले लोकसभा चुनाव से दूर रखा जाएगा। इस मामले में कांग्रेस ने शिवराज सिंह पर कटाक्ष  किया है। कांग्रेस ने शिवराज के लिए 'न घर के और न घा...

    PunjabKesari
    ​​​​​​​

  • MP को हम बनाएंगे समृद्ध प्रदेश- जीतू पटवारी​​​​​​​
    प्रदेश में मंगलवार को शाम 4 बजे कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। इस दौरान कई विधायक मंत्री बनेंगे। इसी बीच मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता जीतू पटवारी ने कहा है कि, 'हम समृद्ध मध्य प्रदेश बनाएंगे।'
     

  • BJP नेता ने कहा, 12 फरवरी के बाद से 'मेरा परिवार-BJP परिवार' अभियान चलाएंगे​​​​​​​
    सोमवार को जिले के लोकशक्ति भवन में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी जिला ग्रामीण अध्यक्ष श्याम बंसल ने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि, 'विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ा लेकिन उसका लाभ हमें नहीं मिला ऐसा क्यों? वे बोले कि हार के क्या कारण रहे उसकी गहराई में व किंतु-परंतु पर हमें नहीं जाना हैं लेकिन बूथ स्तर पर ये समीक्षा जरूर करें कि जो वोट प्रतिशत बढ़ा वो हमारे पक्ष में क्यों नहीं था, ताकि लोकसभा में वह गलती नहीं दोहराई जाए।' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!