विजय शाह से छीना जा सकता है मंत्री पद, CM के दावोस से लौटने के बाद हो सकता है फैसला

Edited By meena, Updated: 21 Jan, 2026 08:00 PM

vijay shah may be stripped of his ministerial post a decision could be made aft

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है...

भोपालकर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है। ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि मंत्री विजय शाह से पद भी छीना जा सकता है। दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ आपराधिक केस चलाने को लेकर अभिमत मांगा है। इस संबंध में एटर्नी जनरल से कानूनी सलाह ली गई है। सूत्रों के मुताबिक, मंत्री के खिलाफ इंदौर स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में मामला दर्ज कर केस चलाया जा सकता है।

दावोस से लौटने के बाद होगा फैसला

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दावोस दौरे से लौटने के बाद इस पूरे मामले पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। सरकार स्तर पर यह भी विचार किया जा रहा है कि कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ राजनीतिक स्तर पर भी कड़ा कदम उठाया जाए।

डैमेज कंट्रोल के लिए लेना पड़ सकता है फैसला

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सेना की एक महिला अधिकारी के सम्मान से जुड़े इस संवेदनशील मुद्दे पर कोर्ट की नाराजगी के बाद सबकी नजरें सरकार पर टिकी है। ऐसे में अगर कड़ा एक्शन नहीं लिया जाता है तो सरकार की छवि धूमिल होगी। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि डैमेज कंट्रोल के लिए सीएम मोहन मंत्रीमंडल में बड़ा बदलाव कर सकते हैं और मंत्री शाह को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दे दी है और साथ ही सरकार की भूमिका पर भी सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट की टिप्पणी के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है। अब सबकी नजरें मुख्यमंत्री के लौटने और सरकार के अगले कदम पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस प्रकरण में बड़ा फैसला हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!