CM शिवराज की लोकतंत्र सेनानियों को बड़ी सौगात, पेंशन में की बढ़ोतरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपए

Edited By meena, Updated: 26 Jun, 2023 06:26 PM

cm shivraj s big gift to the democracy fighters

मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लोकतंत्र सेनानियों को बड़ी सौगात दी

भोपाल: मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लोकतंत्र सेनानियों को बड़ी सौगात दी। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों को मिलने वाली पेंशन 25 हजार से बढ़ा कर 30 हजार रुपए करने का ऐलान किया है। साथ ही कहा कि लोकतंत्र सेनानी दिल्ली में बने मध्य प्रदेश भवन में ठहर सकेंगे। दरअसल, सोमवार को सीएम निवास पर मीसाबंदीयों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान सीएम ने गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा। शिवराज ने इमरजेंसी की याद दिलाई और कहा कि लोकतंत्र की आड़ में गांधी नेहरू परिवार ने गलत काम किए।

PunjabKesari

लोकतंत्र सेनानियों के लिए किए बड़े ऐलान

सीएम चौहान ने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को प्रदान की जा रही 25 हजार रूपए की सम्मान निधि को बढ़ाकर 30 हजार रूपए प्रतिमाह किया जाएगा। जो लोकतंत्र सेनानी एक माह से कम अवधि के लिए बंदी रहे हैं, उनकी सम्मान निधि 8 हजार रूपए से बढ़ाकर 10 हजार रूपए की जाएगी। दिवंगतों के परिवारों को दी जाने वाली निधि भी 5 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रूपए की जाएगी। लोकतंत्र सेनानियों को दिल्ली प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश भवन में ठहरने की सुविधा होगी। जिलों के विश्राम गृह और रेस्ट हाऊस में वे 2 दिन तक 50 प्रतिशत शुल्क देकर रह सकेंगे। साथ ही सभी तरह की बीमारियों का सम्पूर्ण इलाज राज्य शासन द्वारा कराया जाएगा। शासकीय कार्यालयों में उनके साथ सम्मानजनक व्यवहार हो, इसके लिए विशेष निर्देश जारी किए जा रहे हैं। लोकतंत्र सेनानियों को राज्य शासन की ओर से ताम्रपत्र प्रदान किए गए थे, जिन्हें ताम्रपत्र मिलना शेष हैं उन्हें भी तत्काल ताम्रपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। लोकतंत्र सेनानी किसी भी तरह के कष्ट और परेशानी में अपने आप को अकेला न समझें, राज्य सरकार उनके साथ है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं भी एक स्वतंत्रता सोनानी हूं। जब कोई सत्ता के मद में चूर होता है तो सब भूल जाता है। सीएम ने गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि इमरजेंसी में यहीं हुआ। अपने आपको बनाकर रखने के लिए संविधान का गला घोंट दिया गया। अंग्रेजों और मुगलों के समान यह सब किया गया। उन्होंने कहा कि एक परिवार को सत्ता में बने रहना था। जब इंदिरा गांधी को लगा कि फैसला खिलाफ आया है। सत्ता में बने रहने के लिए लोकतंत्र को कुचल कर रख दिया।

PunjabKesari

सीएम ने कहा कि आज लोक विदेश में जाकर देश की आलोचना करते है। पीएम की आलोचना करते है। मैं पूछना चाहता हूं मोदी जी ने देश का मान बढ़ाया। तुमने क्या किया? तुम्हारे परिवार ने सत्ता में रहकर क्या किया? सीएम शिवराज ने कहा कि मैं हबीबगंज थाने में रात भर बंद रहा। आज उसी थाने का उदघाटन किया। मुझे जब पीट रहे थे तो मेरे मुंह से निकल गया कि मत मारो हमारी भी सरकार आएगी। तब बोले कि तुम्हारी संघियों की भी सरकार आएगी। उस समय अधिकारी ने कहा कि जब आएगी तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। उस अधिकारी ने बाद में मुझसे मिलकर माफी मांगी।  

PunjabKesari

पुस्तक "मैं मीसाबंदी-आपातकाल व्यथा-कथा- 19 महीने" का किया विमोचन

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने निवास परिसर में हुए सम्मेलन का दीप जला कर शुभारंभ किया। वंदे-मातरम गान तथा मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने लोकतंत्र सेनानियों का अंगवस्त्रम पहना कर स्वागत किया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किए। मुख्यमंत्री ने आपातकाल की कटु स्मृतियों पर रमेश गुप्ता की पुस्तक "मैं मीसाबंदी-आपातकाल व्यथा-कथा- 19 महीने" का विमोचन किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!