रतलाम की इस सीट पर बिगड़ सकता का कांग्रेस का खेल, पूर्व विधायक और कद्दावर ने फूंका बगावत का बिगुल

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 20 Oct, 2023 01:06 PM

congress  game may get spoiled on this seat of ratlam

आलोट विधानसभा से कांग्रेस से मनोज चावला का टिकट फाइनल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक और सांसद प्रेमचंद गुड्डू के समर्थकों में पूरी तरह मायूसी छाई है। प्रेमचंद गुड्डू को चुनाव लड़ने के लिए आलोट विधानसभा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता आज उनके निवास...

रतलाम (समीर खान): आलोट विधानसभा से कांग्रेस से मनोज चावला का टिकट फाइनल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व विधायक और सांसद प्रेमचंद गुड्डू के समर्थकों में पूरी तरह मायूसी छाई है। प्रेमचंद गुड्डू को चुनाव लड़ने के लिए आलोट विधानसभा के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता आज उनके निवास स्थान पर इकट्ठे हुए और प्रेमचंद गुड्डू को खुली भाषा में एक स्वर में एक साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता ने दोनों हाथ उठाकर बोला, कि आपको टिकट कांग्रेस दे या नहीं दे, फिर भी आपको आलोट विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना है। चाहे वह निर्दलीय क्यों नहीं लड़ना पड़े। लेकिन चुनाव आपको लड़ना पड़ेगा और हम आपको आलोट विधानसभा क्षेत्र से विजय भी हासिल करवाएंगे।

PunjabKesari, Ratlam Assembly Seat, Madhya Pradesh Assembly Election, Alot Assembly, Congress, BJP

वहीं मनोज चावला का टिकट फाइनल होते ही कई कांग्रेस जनों में मनोज चावला के खिलाफ विरोध के स्वर उठने लगे हैं, और प्रेमचंद गुड्डू की मांग को लेकर आज कोई उनके निवास कार्यालय पर एक कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ हुंकार भरी। प्रेमचंद गुड्डू को चुनाव लड़ने की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि अगर कांग्रेस अपना निर्णय बदलती है, तो प्रेमचंद गुड्डू कांग्रेस के टिकट पर ही आलोट विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, नहीं तो निर्दलीय भी वे चुनाव लड़ सकते हैं। आलोट विधानसभा क्षेत्र से बता दें, कि प्रेमचंद गुड्डू आलोट से पूर्व विधायक और सांसद रह चुके हैं। आलोट विधानसभा में प्रेमचंद गुड्डू की और एक कद्दावर नेता के रूप में देखे जाते हैं। प्रेमचंद गुड्डू ने भी स्पष्ट शब्दों में बयां कर दिया है कि पार्टी अपना अंतिम छोर तक निर्णय बदले नहीं, तो फिर मेरे कार्यकर्ता की जो भावना है मैं उसको सम्मान करुंगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!