Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Mar, 2024 10:39 AM
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं।
भोपाल। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की 10 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। आपको बता दें कि भिंड लोकसभा सीट से भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। फूल सिंह बरैया को टिकट मिलने के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में नाराजगी नजर आने लगी है। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर देवाशीष जरारिया ने नाराजगी जाहिर की है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर उन्होंने टिकट न मिलने को लेकर दुख जताया है।
आपको बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भिंड - दतिया लोकसभा सीट से देवाशीष जरारिया चुनाव लड़े थे और वह हार गए थे। इस बार पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया और कांग्रेस ने भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है।
देवाशीष जरारिया का एक फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिस में उन्होंने लिखा है कि मध्यम वर्गीय परिवार से होते हुए 5 साल पेट काटकर क्षेत्र में संघर्ष किया वफादारी संघर्ष और ईमानदारी की खूब सजा मिली है मुझे। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि फिर एक चक्रव्यूह रचा गया,फिर एक अभिमन्यु की बारी है। जीवन सरल नही है साथी, इसमें धोखे छल कपट और गद्दारी है।