अनूपपुर में खनिज निरीक्षक पर अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर थाने में धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता

Edited By Himansh sharma, Updated: 17 Jun, 2024 12:17 PM

congress leaders sitting on strike at the police station

कोतमा में खनिज निरीक्षक की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं के साथ ही अन्य के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है।

अनूपपुर। (दुर्गा शुक्ला): मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा में खनिज निरीक्षक की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं के साथ ही अन्य के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया है। इसके विरोध में युवा कांग्रेस तथा एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोतमा थाने में धरने पर बैठकर खनिज निरीक्षक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की जा रही है। 

PunjabKesariकोतमा पुलिस तथा खनिज निरीक्षक पर लगाए आरोप 

कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारी के द्वारा धरने पर बैठकर खनिज निरीक्षक इशा वर्मा के विरुद्ध अपराध दर्ज किए जाने की मांग की जा रही है। धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों का आरोप है कि खनिज निरीक्षक रेत खदान की जांच करने के लिए पहुंची हुईं थीं। जहां क्षेत्र में रेत ठेकेदार के द्वारा किए जा रहे अवैध उत्खनन की शिकायत करने के लिए वह मौके पर पहुंचे। जहां खनिज निरीक्षक के द्वारा अभद्रता से बात की गई ,इसके साथ ही कई कार्यकर्ताओं को जातिगत गाली गलौज किए जाने के आरोप भी लगाए गए।

PunjabKesariखनिज निरीक्षक के विरुद्ध इन्होंने भी दर्ज कराई थी शिकायत

धरने पर बैठे श्याम और गुड्डू चौहान ने बताया कि खनिज निरीक्षक ईशा वर्मा द्वारा बड़े ही गलत तरीके से उनसे बात की गई, तथा धमकाया जा रहा था। जिस पर इस मामले में भाजपा के पूर्व पार्षद आदित्य सोनी,एनएसयूआई के रफी अहमद, विवेक राज साकेत तथा जीवन लाल चौधरी के द्वारा कोतमा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिस पर खनिज निरीक्षक के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। यदि पुलिस खनिज निरीक्षक के विरुद्ध अपराध दर्ज नहीं करेगी तो यह आंदोलन जारी रहेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!